हैडलाइन्स

अंकिता हत्याकांड : क्या वजनदार ‘वीआईपी’ को बचाया जा रहा है?

उत्तराखण्ड में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने मुख्यमंत्री धामी को संबोधित करते हुए कहा है कि जिस वीआईपी के लिए अंकिता पर ‘स्पेशल सर्विसेज’ देने का दबाव डाला जा रहा था उसकी गिरफ़्तारी अभी तक क्यों नहीं हुई है.

इससे पहले उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी इस पर बयान दे चुके हैं. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा था कि अंकिता हत्याकांड में बार-बार जिस वीआईपी का नाम आ रहा है उसका खुलासा होना जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा था कि सरकार चाहे तो घटना की सीबीआई जांच भी कराई जा सकती है. (VIP Ankita murder case)

इसे भी पढ़ें : अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच क्यों नहीं?

पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी फेसबुक वाल पर लिखा है कि-
“माननीय मुख्यमंत्री जी #अंकिता_भण्डारी ने अपनी पोस्ट में जिस #VIP का जिक्र किया था और यह कहा था कि एस्कॉर्ट करने के लिए मेरे ऊपर दबाव डाला जा रहा है. अभी तक उस वीआईपी की गिरफ्तारी का न होना लोगों को चिंता डाल रहा है! राजनीतिक लोगों के जेहन में वह चेहरा कुछ-कुछ साफ होने लगा है. लोगों को संदेह है कि वह वीआईपी बहुत ही वजनदार व्यक्ति है और उत्तराखंड के राजनीतिक घटनाक्रम से उसका पहले भी संबंध रहा है. ज्यों-ज्यों ये बातें चर्चा में आ रही हैं, लोगों की चिंता और गहरी होती जा रही है! मैं राज्य के प्रबुद्ध जनमानस से प्रार्थना करना चाहूंगा कि अपने-अपने तरीके से अगले दो-तीन दिन में अपनी चिंता को अभिव्यक्ति दीजिए‌. चाहे उपवास के माध्यम से दीजिए, चाहे बयानों के माध्यम से दीजिए, चाहे सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दीजिए. मुख्यमंत्री जी राज्य के भरोसे को कायम रखिए.”

इसे भी पढ़ें : अंकिता भंडारी केस में अब तक क्या हुआ?

गौरतलब है कि अंकिता हत्याकांड में इस समय एसआईटी अभियुक्तों को रिमांड पर लेकर पूछताछ और जांच कर रही है. फिर भी इस मामले में अभी तक कोई अन्य गिरफ्तारी नहीं हुई है. जबकि यह साफ है कि अंकिता पर किसी ‘ख़ास मेहमान’ को खुश करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था और यह ख़ास मेहमान वह व्यक्ति भी हो सकता है जिसने शराब के नशे में धुत होकर अंकिता को जबरन गले लगाया था. अंकिता मामले में शुरुआती जानकारियों के मुताबिक़ पुलकित आर्य का रिजॉर्ट रसूखदार लोगों की अय्याशी का अड्डा था. अभी तक जांच में रिजॉर्ट में आने वाले इन रसूखदार ‘मेहमानों’ का खुलासा न होने से यह संदेह बढ़ता जा रहा है कि ये लोग काफी पॉवरफुल लोग हैं. इनका रसूख इतना ज्यादा है कि सत्ताधारी दल के ही पूर्व मुख्यमंत्री तक के बयानों को इस मामले में अनदेखा किया जा रहा है.

फेसबुक पर हमसे जुड़ें : Kafal Tree Online

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Sudhir Kumar

Recent Posts

अंग्रेजों के जमाने में नैनीताल की गर्मियाँ और हल्द्वानी की सर्दियाँ

(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में आज से कोई 120…

2 days ago

पिथौरागढ़ के कर्नल रजनीश जोशी ने हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान, दार्जिलिंग के प्राचार्य का कार्यभार संभाला

उत्तराखंड के सीमान्त जिले पिथौरागढ़ के छोटे से गाँव बुंगाछीना के कर्नल रजनीश जोशी ने…

3 days ago

1886 की गर्मियों में बरेली से नैनीताल की यात्रा: खेतों से स्वर्ग तक

(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में…

4 days ago

बहुत कठिन है डगर पनघट की

पिछली कड़ी : साधो ! देखो ये जग बौराना इस बीच मेरे भी ट्रांसफर होते…

4 days ago

गढ़वाल-कुमाऊं के रिश्तों में मिठास घोलती उत्तराखंडी फिल्म ‘गढ़-कुमौं’

आपने उत्तराखण्ड में बनी कितनी फिल्में देखी हैं या आप कुमाऊँ-गढ़वाल की कितनी फिल्मों के…

4 days ago

गढ़वाल और प्रथम विश्वयुद्ध: संवेदना से भरपूर शौर्यगाथा

“भोर के उजाले में मैंने देखा कि हमारी खाइयां कितनी जर्जर स्थिति में हैं. पिछली…

1 week ago