हैडलाइन्स

पंचेश्वर बाँध क्षेत्र के विकास के लिए एक गेम चेंजर सिद्ध होगा: प्रधानमंत्री मोदी

नेपाल के साथ भारत के संबंध सबसे ज्यादा उत्तराखंड राज्य को ही प्रभावित करेंगे इसकारण कायदे से होना यह चाहिये था कि नेपाल के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के समय उत्तराखंड में आने वाले अख़बारों के स्थानीय संस्करण उनके एजेंडे से पटे हों. अफ़सोस की उत्तराखंड के स्थानीय मीडिया को नेपाल के प्रधानमंत्री की इस यात्रा में उनका भारत आना और भारत के प्रधानमंत्री के सामने नतमस्तक होने से अधिक कुछ न दिखा जबकि असल बात कुछ और थी.
(Modi Pancheshwar Dam Project Latest)

नेपाल के वर्तमान प्रधानमंत्री का नाम शेर बहादुर देउबा है. नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की भारत यात्रा के दौरान पंचेश्वर बांध पर बातचीत एक मुख्य एजेंडा था. पंचेश्वर बाँध परियोजना पर शेर बहादुर देउबा की व्यक्तिगत रुचि भी इस वजह से भी है क्योंकि 1996 की महाकाली संधि के समय नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ही थे. नेपाल की सत्तारूढ़ पार्टी पंचेश्वर बाँध परियोजना को प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की विरासत मानती है. इसी कारण नेपाल के प्रधानमंत्री की नेपाल यात्रा से पहले उनकी पार्टी ने आधिकारिक रूप से कहा कि नेपाल के नेता लम्बे समय से लटकी पंचेश्वर परियोजना को पूरा करना चाहती है. आने वाले समय में नेपाल में चुनाव होने हैं इस वजह से भी सत्तारूढ़ नेता पंचेश्वर परियोजना को पूरा करने की बात बढ़-चढ़कर कह रहे हैं.

नेपाल के प्रधानमंत्री की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान पंचेश्वर बाँध परियोजना के मुद्दे पर भारत सरकार द्वारा उन्हें बिलकुल निराश नहीं किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाली प्रधानमंत्री के एजेंडे पर मुहर लगाते हुये कहा – हमने पंचेश्वर परियोजना में तेज़ गति से आगे बढ़ने के महत्व पर जोर दिया. यह प्रोजेक्ट इस क्षेत्र के विकास के लिए एक गेम चेंजर सिद्ध होगा.

लम्बे समय से ठंडे बस्ते में चल रही पंचेश्वर बाँध परियोजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान को भारतीय मीडिया ने कहीं जगह नहीं दी. पंचेश्वर बाँध बनने से कुमाऊं क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति बदल जानी है. एक अनुमान के तहत, उत्तराखंड के तीन जिलों में लगभग 31,000 परिवार इस परियोजना के कारण विस्थापित हो जाएंगे.

वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (WII) और फाउंडेशन ऑफ इकोलॉजिकल सिक्योरिटी (FES) द्वारा किये गए एक सर्वे में गोरीगंगा घाटी से लेकर डूब क्षेत्र तक में तक़रीबन 227 पक्षी प्रजातियों के होने की पुष्टि की है. पूरी परियोजना 116 वर्ग किमी कृषि और जंगलों की भूमि,को जलमग्न कर देगी, जिनमें से 46.87 वर्ग किमी वन भूमि (आरक्षित, संरक्षित और वन पंचायत वन) की श्रेणी में है. (वाइल्ड लाइफ बायोलाजिस्ट नीरज महर की रिपोर्ट के आधार पर)
(Modi Pancheshwar Dam Project Latest)

-काफल ट्री फाउंडेशन

Support Kafal Tree

.

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Kafal Tree

View Comments

  • काफल के प्रिय लेखक मित्र ,
    इस विषय पर इस दृष्टिकोण से लिखने के लिए धन्यवाद .
    जैसा कि आपने लिखा है कि उत्तराखंड के समाचार पत्रों में देउबा के तीन दिवसीय यात्रा को लेकर कोई विशेष महत्व के साथ नहीं लिखा गया है जबकि कम से कम नेपाल से लगे हुए प्रदेश होने के नाते और कई अन्य सामाजिक , राजनैतिक व सामरिक विषयों को लेकर यहाँ काफी चिंतन और विचार विमर्श होना चाहिए था . आपका अवलोकन ठीक है . कारण इसके पीछे दो हैं .
    पहिला - नेपाल को लेकर . सही आकलन केवल राष्ट्रिय स्तर पर ही हो रहा है . हमारे राज्य में वैचारिक रूप से इस विषय पर सोचने वाला कोई व्यक्ति दिखाई नहीं देता जो एक गंभीर चिंता का विषय है . इसका कारण नेपाल के बारे अध्ययन की कमी है. जो वैचारिक दरिद्रता को बढाता है .
    दूसरा- उत्तराखंडीय पत्रकारिता जगत में चाटुकारों की एक बहुत बड़ी फ़ौज ही एक्शन और आधिपत्य में है . आज का उत्तराखण्ड मीडिया में जुगाडु संपादकों से घिच्च - मिच्च हो रखा है और उनकी अदूरदर्शिता ने मेधावी पत्रकारों के लेखन को अधमरा कर कोपभवन में बंद कर दिया है . तो आप कैसे आशा कर सकते हैं कि वे सम्पादक भला कैसे आवश्यक व सार्थक सम सामयिकी के विषयों पर स्थानीय मौलिक चिंतन और चर्चा को आगे बढाते !!!!?? देउबा की यात्रा के बहाने कई दोनों देशों के उन जुड़े हुए प्रकरणों पर चर्चा होनी थी जो दोनों देशों की आपस की रोटी - बेटी के सम्बन्धों से जुडी थी, रोटी-बेटी के इन संबंधों को पानी-उर्जा से जोड कर व्यापक करना था ताकि क्षेत्र में शान्ति और समृद्धि के द्वार चौड़े होते . जब वैचारिक पन्नों का सम्पादन, लेखक या पत्रकार न करे और कोई वित्तीय चेष्टाओं वाला व्यवस्थापक करे तो ऐसी जानबूझकर स्किप करने की बात सामान्य हो जाती है .
    दोनों देशो के बीच नागरिक सरोकारों के पुष्ट करने की परम आवश्यकता है और ये सरोकार इक पूंजी हैं , कुछ व्यक्ति इस पर अभी भी गंभीरता से बात करते हैं पर उत्तरखंड में संस्थागत रूप से उदासीनता है जिसको आप ने रेखांकित किया है .

    अन्य बात ये है कि आपने लिखा है कि पंचेश्वर बाँध को ठन्डे बस्ते में रख दिया है ऐसा नहीं , दोनों देशों के विशेषज्ञ अध्ययन के बाद अपने - अपने देश के हित के अनुसार कुछ बातें सामने लेकर आयें हैं . जिसमें ऊर्जा और सिचाई के पानी के उपयोग की बातें हैं . इन बातों को सुलझाने के लिए समय की आवश्यकता है . जैसा कि जानकारी आयी है कि बाँध - निर्माण के फ़ील्ड से भी दोनों ने अपने - अपने स्टाफ कम या शून्य कर दिए हैं ताकि हितों के अध्ययन की पालना के अनुसार काम आगे बढे . ये स्पष्ट कारण है सुस्ती है. ये दोनों देशों का अधिकार है कि वे किसी भी परियोजना को बिना जल्दीबाजी के अपने -अपने हित देखते हुए आगे बढें .
    पर हाल के वर्षों में भारत-द्वेषी राष्ट्रों द्वारा नेपाल या अन्य दक्खिन एशियाई देशों में वैचारिक स्तर पर भी एक ऐसा वर्ग तैयार किया हुआ है जो भारत का हितैषी नहीं है और भारत के हित को नुकसान पहुंचाने की दृष्टी से यह वर्ग नेपाल के नुकसान की भी चिंता नहीं करता है . ये भारत को सोचना ही होगा आखिर ऐसा भारत द्वेषी तंत्र दक्षिण एशिया में पल - बढ़ कैसे रहा है ?
    उत्तराखंडीय मीडिया के लिए एक प्रश्न होना ही चाहिये जब भारत में राष्ट्रवादी दलों का सत्ता पर दृढ़ नियंत्रण हो तो ऐसे में इस विषय पर चर्चा से कम से कम राष्ट्रवादी मीडिया को तो पीछे नहीं रहना चाहिए था , उन्हें अपना पक्ष तो रखना ही होगा .

Recent Posts

नेत्रदान करने वाली चम्पावत की पहली महिला हरिप्रिया गहतोड़ी और उनका प्रेरणादायी परिवार

लम्बी बीमारी के बाद हरिप्रिया गहतोड़ी का 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया.…

2 weeks ago

भैलो रे भैलो काखड़ी को रैलू उज्यालू आलो अंधेरो भगलू

इगास पर्व पर उपरोक्त गढ़वाली लोकगीत गाते हुए, भैलों खेलते, गोल-घेरे में घूमते हुए स्त्री और …

2 weeks ago

ये मुर्दानी तस्वीर बदलनी चाहिए

तस्वीरें बोलती हैं... तस्वीरें कुछ छिपाती नहीं, वे जैसी होती हैं वैसी ही दिखती हैं.…

2 weeks ago

सर्दियों की दस्तक

उत्तराखंड, जिसे अक्सर "देवभूमि" के नाम से जाना जाता है, अपने पहाड़ी परिदृश्यों, घने जंगलों,…

2 weeks ago

शेरवुड कॉलेज नैनीताल

शेरवुड कॉलेज, भारत में अंग्रेजों द्वारा स्थापित किए गए पहले आवासीय विद्यालयों में से एक…

3 weeks ago

दीप पर्व में रंगोली

कभी गौर से देखना, दीप पर्व के ज्योत्सनालोक में सबसे सुंदर तस्वीर रंगोली बनाती हुई एक…

3 weeks ago