Categories: Featured

पत्रकारिता के एक युग का अंत हुआ कुलदीप नैयर के जाने के बाद

पंकज श्रीवास्तव

एक लोकधर्मी पत्रकार के तौर पर पंकज श्रीवास्तव देश के सुपरिचित नाम हैं. अनेक अखबारों और टीवी चैनलों से जुड़े रहने के बाद पंकज फिलहाल लोकप्रिय वेबसाईट ‘मीडिया विजिल’ के कर्ताधर्ता हैं.

लखनऊ की ओर तेज़ी से भाग रही शताब्दी एक्सप्रेस में बैठा दूर तक फैली हरियाली निहार रहा था कि वह मनहूस ख़बर आ गई जो हफ़्ते भर से ज़ेहन में अटकी थी. उस रोज़ प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया के गेट में घुसते ही बुज़ुर्ग पत्रकार कुलदीप नैयर को देखा था. दो लोग थामे उन्हें बाथरूम की ओर ले जा रहे थे. वे काफ़ी थके हुए लग रहे थे. शायद किसी कार्यक्रम में आए थे ‘नागरिक अधिकारों’ के सवाल पर. ऐसी हर जगह उनकी उपस्थिति सामान्य थी.

क्या अंतिम बार देख रहा हूँ? मन में सवाल उठा. शायद- जवाब भी मन ने ही दिया.

तो नहीं रहे कुलदीप नैयर. 95 बरस की उम्र थी. उनकी अनुपस्थिति ने खालीपन पैदा किया है, लेकिन महाशोक जैसी बात नहीं है. यह उम्र जाने की ही होती है. उनकी थाती सामने है. हमारी पीढ़ी के पत्रकार गर्व कर सकते हैं कि उन्होंने एक ऐसा पत्रकार देखा जो लगातार ‘आयडिया ऑफ इंडिया’ के पक्ष में झंडा बुलंद करता रहा. जिसके लिए संपादक होने का मतलब किसी ए.सी.चैंबर में क़ैद हो जाना नहीं, बल्कि लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और मानवाधिकार के पक्ष में घूम-घूमकर अलख जगाना रहा. वे जानते थे कि ऐसे मुद्दे पर ‘निरपक्षेत’ एक शातिर बयान के सिवाय कुछ नहीं. मौत के कुछ दिन पहले तक वे इस मोर्चे पर सक्रिय रहे. 30 साल पहले भी उन्हें इलाहाबाद, बनारस सहित यू.पी. के तमाम शहरों में आयोजित छोटी-बड़ी गोष्ठियों में देखता था. वे हिंदुस्तान को उस सपने से जोड़ते थे जो स्वतंत्रता संग्राम का संकल्प था.

मोबाइल पर ख़बर देख रहा हूँ कि वे कुछ दिनों से दिल्ली के एक अस्पताल में थे. आईसीयू में. 22 अगस्त की रात क़रीब 12:30 बजे उन्होंने अंतिम साँस ली. हफ़्ते भर पहले ही उन्होंने 95वाँ जन्मदिन मनाया था. 14 अगस्त 1923 को जन्मे कुलदीप नैयर का जन्म स्यालकोट में हुआ था.

आज़ादी के आंदोलन में आई तेज़ी के साथ जवान होने वाले कुलदीप नैयर के लिए विभाजन में अपना घर-बार और रिश्ते छोड़ने किसी आघात की तरह था, लेकिन बतौर रिफ्यूजी उनके मन में किसी के लिए कोई कटुता नहीं थी. उलटा वे ज़िंदगी भर विभाजन को बेमानी बनाने की कोशिश करते रहे. बाघा बार्डर पर हर साल अमन के लिए मोमबत्ती जलाने वाली ब्रिगेड के अगुवा, जिसे यूँ आजकल गालियाँ मिलती हैं.

भारत आकर कुलदीप नैयर ने उर्दू अख़बारों के रास्ते अंग्रेज़ी पत्रकारिता में प्रवेश किया. आज़ादी के तुरंत बाद भारत के निर्माण की जद्दोजहद के वे गवाह बने. प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के वे प्रेस सचिव रहे. ताशकंद में उनकी मौत के समय भी वहीं थे. उन्होंने अपनी आत्मकथा में उन अफ़वाहों का खंडन किया है जो लालबहादुर शास्त्री की मौत को संदिग्ध बताती हैं. उन्होंने यह लिखकर भी सनसनी फैला दी थी कि “सरदार पटेल ने नेहरू को कश्मीर को ‘सिर दर्द’ बताते हुए इससे दूर रहने की सलाह दी थी. लेकिन ‘कश्मीरी पंडित’ नेहरू हर हाल में कश्मीर को भारत में मिलाना चाहते थे.” ज़ाहिर है, वे तथ्यों के पक्के थे, उनके जीत जी किसी ने उनकी बात को चुनौती नहीं दी.

कुलदीप नैयर के घर हमारा दो बार जाना हुआ और दोनों ही बार चैनल के लिए उनके लंबे-लंबे इंटरव्यू लिए थे. वे अनुभवों का ख़ज़ाना थे. आजकल की पत्रकारिता और पत्रकारों के हाल पर ख़ासा दुखी भी. इमरजेंसी के दिनों की याद करते हुए वे पत्रकारों के जीवट को याद करते थे हालाँकि तमाम लोग घुटनों के बल थे. वे तब इंडियन एक्सप्रेस के संपादक थे. उन्होंने इंदिरा गाँधी के ख़िलाफ़ खुलकर लिखा और प्रेस क्लब में पत्रकारों की मीटिंग करके निंदा प्रस्ताव पारित किया. इसमें कई पत्रकारों ने दस्तख़त किए थे और कई मुँह फेरकर चले गए थे. इमरजेंसी विरोध की वजह से कुलदीप नैयर को जेल भी जाना पड़ा था लेकिन हैरत की बात यह है कि इमरजेंसी के बाद इंडियन एक्सप्रेस के मालिक रामनाथ गोयनका ने उन्हें दोबारा नौकरी नहीं दी. (क्या जनसंघ के पूर्व नेता रामनाथ गोयनका का काम निकल गया था?!अब उन्हें ऐसा संपादक नहीं चाहिए था जो ‘उनकी’ सरकार पर सवाल उठाए!)

हालाँकि 2015 में गोयनका के नाम पर स्थापित पत्रकारिता सम्मान कुलदीप नैयर को लाइफ़टाइम अचीवमेंट श्रेणी में दिया गया जिसे उन्होंने स्वीकार किया.

1990 में वी.पी.सिंह सरकार ने उन्हें ग्रेट ब्रिटेन में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया था और 1997 में वे राज्यसभा में मनोनीत हुए थे. उनका कॉलम ‘बिटवीन द लाइन्स’ काफ़ी लोकप्रिय था और 14 भाषाओं में 80 से ज़्यादा समाचार पत्रों में प्रकाशित होता था. भारत ही नहीं, पाकिस्तान के अख़बार भी उन्हें ख़ूब छापते थे.

हैरानी की बात है कि कुलदीप नैयर की मृत्यु के बाद उन्हें सिर्फ़ ‘इमरजेंसी विरोधी योद्धा’ के खाँचे में क़ैद करने की कोशिश की जा रही है जबकि वे उस इमरजेंसी का भी अपने काँपते हाथों से लगातार विरोध कर रहे थे जो बिना घोषित हुए देश के सीने पर चढ़ बैठी है. जो संविधान की प्रस्तावना पर कालिख पोत रही है जहाँ कुलदीप नैयर की आत्मा बसती थी. पर शायद यह हैरानी की बात नहीं भी है!

ऐसे में कुलदीप नैयर की मृत्यु के शोक से जल्द उबरकर उनके जीवन और संकल्प को याद किया जाना चाहिए. ‘युग का अंत’ जैस जुमले महज़ फ़रेब होंगे क्योंकि कुलदीप नैयर के साथ वह युग नहीं बदला जिसे बदलने के लिए वे आजीवन जूझते रहे. उनकी जिंदगी का ‘दीप’ बुझ गया लेकिन उनका ‘कुल’ उन पत्रकारों की शक्ल में ज़िंदा रहेगा जो सत्य और न्याय के पक्ष में मुखर हैं और और मोर्चे पर हैं.

अलविदा कुलदीप नैयर!

(मीडिया विजिल से साभार)

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Kafal Tree

Recent Posts

नेत्रदान करने वाली चम्पावत की पहली महिला हरिप्रिया गहतोड़ी और उनका प्रेरणादायी परिवार

लम्बी बीमारी के बाद हरिप्रिया गहतोड़ी का 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया.…

1 week ago

भैलो रे भैलो काखड़ी को रैलू उज्यालू आलो अंधेरो भगलू

इगास पर्व पर उपरोक्त गढ़वाली लोकगीत गाते हुए, भैलों खेलते, गोल-घेरे में घूमते हुए स्त्री और …

1 week ago

ये मुर्दानी तस्वीर बदलनी चाहिए

तस्वीरें बोलती हैं... तस्वीरें कुछ छिपाती नहीं, वे जैसी होती हैं वैसी ही दिखती हैं.…

2 weeks ago

सर्दियों की दस्तक

उत्तराखंड, जिसे अक्सर "देवभूमि" के नाम से जाना जाता है, अपने पहाड़ी परिदृश्यों, घने जंगलों,…

2 weeks ago

शेरवुड कॉलेज नैनीताल

शेरवुड कॉलेज, भारत में अंग्रेजों द्वारा स्थापित किए गए पहले आवासीय विद्यालयों में से एक…

3 weeks ago

दीप पर्व में रंगोली

कभी गौर से देखना, दीप पर्व के ज्योत्सनालोक में सबसे सुंदर तस्वीर रंगोली बनाती हुई एक…

3 weeks ago