उत्तराखण्ड की लुप्त होती पारंपरिक लोककलाओं के दौर में ही ऐपण के अच्छे दिन चल रहे हैं. कुमाऊं की चित्रकला ऐपण के गांवों से शहरों, कस्बों और महानगरों तक पैर पसारने का सिलसिला चल निकला है. हेमलता कबड़वाल, अभिलाषा पालीवाल, निशु पुनेठा, डॉ. सविता जोशी जैसे कई युवा हैं जो ऐपण के क्षेत्र में लगातार नए प्रयोग कर रहे हैं. अपनी इस नयी धज में ऐपण उत्पाद उत्तराखण्ड ही नहीं अन्य लोगों की भी पसंद बनते जा रहे हैं. (Saree Adorned With Aipan Design)
इसी कड़ी में हल्द्वानी की ऐपण आर्टिस्ट अभिलाषा पालीवाल ने ऐपण का अब तक सबसे लम्बा कैनवास पेश करने का कीर्तिमान बना डाला. अभिलाषा ने 5 मीटर लम्बी सिल्क की साड़ी को ही ऐपण के डिजाइन में रंग दिया. 3 महीने तक दिन-रात की मेहनत से अभिलाषा ने इस ऐपण साड़ी को तैयार किया है.
छोटे आकार के उत्पादों से बाहर निकलकर ऐपण को साड़ी में उतार देने का ख़याल दरअसल लखनऊ में रहने वाली क्रतिका शर्मा के दिमाग में उपजा. क्रतिका मूल रूप से लखनऊ की ही रहने वाली हैं और लम्बे समय से उत्तराखण्ड के गढ़वाल में उनका बसेरा है. पहाड़ और विभिन्न राज्यों की लोककलाओं से प्यार करने वाली क्रतिका ने इन लोककलाओं को अपने विवाह के मौके का हिस्सा बनाना चाहा. इसी सिलसिले में उन्हें ऐपण के डिजाइन से सजी साड़ी पहनने का विचार आया. क्रतिका ने अपनी इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए कई कलाकारों से संपर्क किया और आखिर बात बन गयी. अभिलाषा ने क्रतिका के इस सपने को मूर्त रूप देने का जिम्मा उठाया.
अभिलाषा बताती हैं कि लम्बे समय से उनकी भी इच्छा थी कि किसी बड़े फलक पर ऐपण डिजाइन को उतारा जाये. इसीलिए क्रतिका का प्रस्ताव स्वीकार करने में उन्होंने कोई हिचक नहीं दिखाई.
अभिलाषा के लिए ये प्रोजेक्ट काफी चुनौतीपूर्ण रहा. 5 मीटर लम्बी साड़ी में ऐपण की बारीकियों को उतार पाना आसान नहीं था. इतने लम्बे फलक पर हर पैटर्न में साम्यता बनाये रखना भी श्रमसाध्य काम था, यहां मामूली गलती के लिए भी कोई गुंजाइश नहीं थी. आखिरकार अभिलाषा ने 3 महीने की एकाग्रता के साथ इस साड़ी को तैयार करने में कामयाबी हासिल की.
सोशल मीडिया में इस साड़ी की तस्वीरें पोस्ट करते ही अभिलाषा का काम चर्चा में आ गया. उनके इंस्टाग्राम पेज पर्वतजन आर्ट में ऐपण से सजी साड़ी की सुंदर तस्वीरों को देखकर अमेरिका के न्यूयार्क शहर में रहने वाली भारतीय मूल की माधवी ने संपर्क कर खुद के लिए ऐसी ही साड़ी तैयार करने की इच्छा जाहिर की. इस समय अभिलाषा माधवी के लिए ऐपण डिजाइन में 3 साड़ियां तैयार कर रही हैं. नए साल में ये साड़ियां अमेरिका पहुंचकर ऐपण को अंतर्राष्ट्रीय लोकप्रियता दिलाने की दिशा में ले जाएंगी. अभिलाषा लम्बे समय से ऐपण आर्ट के लिए उल्लेखनीय काम कर रही हैं. उनके ऐपण प्रोजेक्ट का नाम है पर्वतजन आर्ट. उनके विभिन्न ऐपण उत्पादों को पर्वतजन डॉट इन वेबसाइट पर देखा जा सकता है. (Saree Adorned With Aipan Design)
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें
1 Comments
dev rawat
bahut hi unique article Uttarakhand Ki Pramukh Janjatiya