उत्तराखंड के नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने सात में पांच नगर निगमों में मेयर (Mayor) पद पर जीत हासिल की जबकि कांग्रेस ने निगमों के मेयर पर सफलता हासिल की है.
नगर पंचायतों के अध्यक्ष पदों पर भाजपा ने 18 नगरों में सफलता हासिल की. वहीं, कांग्रेस ने सात और निर्दलियों को 12 जगह सफलता मिली है. नगर पालिकाओं में कांग्रेस 14 पालिकाओं में अध्यक्ष की कुर्सी कब्जाने में कामयाब रही. भाजपा को 13 और निर्दलीय प्रत्याशियों को 11 नगर पालिकाओं में कामयाबी मिली है.
देहरादून में भाजपा के मेयर प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा, हरिद्वार में नगर निगम में कांग्रेस की अनीता शर्मा, हल्द्वानी नगर निगम में भाजपा के जोगेंद्र रौतेला, कोटद्वार नगर निगम में कांग्रेस की हेमलता नेगी, ऋषिकेश नगर निगम में भाजपा की अनिता ममगाईं, रुद्रपुर नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी के रामपाल और काशीपुर नगर निगम में बीजेपी उम्मीदवार ऊषा चौधरी ने जीत दर्ज की.
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें