जमरानी में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिया गया आदेश तीन साल के अंदर बनाए बांध . जमरानी बांध के संबंध में रवि शंकर जोशी की जनहित याचिका पर आज माननीय उच्च न्यायालय द्वारा आदेश पारित करते हुए याचिका निस्तारित कर दी गई है.
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव एक माह के भीतर बांध का प्रस्ताव बनाकर केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय को भेजेंगे, केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय इस प्रपोजल को छः माह के भीतर इसको स्वीकृत करेंगे .
तीन साल के अंदर बांध बनने की समय-सीमा माननीय कोर्ट द्वारा निर्धारित कर दी गई गई . याचिकाकर्ता रवि शंकर जोशी द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में जमरानी बांध की जनहित याचिका पर पैरवी स्वयं की गई हैं.
गोला नदी पर बनने वाला जमरानी बाँध पिछले कई दशकों से लटका हुआ है. बांध के बनने से इसके आस – पास के इलाकों में न केवल सिचाई के लिये जल उपलब्ध होगा बल्कि गर्मियों में पीने के पानी की समस्या से भी लोगों को निजात मिलेगी.
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें