Featured

चाइनामैन गेंदबाजी का चीन से आखिर क्या सम्बन्ध है

भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव को चाइनामैन गेंदबाज भी कहा जाता है. कुलदीप यादव भारत के पहले चाइनामैन गेंदबाज हैं और अपनी जादुई गेंदों से कई नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में गिने-चुने ही चाइनामैन गेंदबाज हुए हैं. दुनिया में ऐसे चाइनामैन गेंदबाजों की सूची में वेस्ट इंडीज के सर गारफील्ड सोबर्स, श्रीलंका के लक्षण रंगिका, ऑस्ट्रेलिया के माइकल बेवन, दक्षिण अफ्रीका के पॉल एडम्स, साइमन कैटिच और ब्रेड हॉग का नाम शुमार किया जाता है. भारत के कुलदीप यादव इस दुर्लभ शैली के गेंदबाजों में नया नाम हैं. कुलदीप भारत के पहले चाइनामैन गेंदबाज भी हैं.

एक लेफ्ट आर्म स्पिनर जब उंगलियों की बजाए कलाई से गेंद को घुमाकर ऐसी गेंद डालता है जो दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए बाहर जाने की बजाय अंदर को आती है तो वह चाइनामैन गेंदबाज कहलाता है. चाइनामैन गेंदबाज की यह गेंद बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए बाहर की ओर घूमती है. इसे बाएं हाथ के गेंदबाज द्वारा फेंकी गयी गुगली भी कहा जा सकता है. अप्रत्याशित घुमाव लेने के कारण यह एक घातक गेंद साबित होती है.

चाइनामैन शब्द को सुनते ही यह सवाल मन में उठाना लाजमी है कि स्पिन गेंदबाजी की इस शैली का यह नाम कहाँ से आया, जबकि चीन का क्रिकेट के खेल से अभी तक भी कोई सम्बन्ध नहीं है. क्रिकेट में चाइनामैन शब्दावली का इस्तेमाल 80 साल से भी ज्यादा पुराना है.

एलिस एचॉन्ग

असल में स्पिन बॉलिंग स्टाइल का यह नाम गेंदबाजी की किसी शैली को नाम देने की गरज से नहीं आया बल्कि इसकी शुरुआत एक गाली से हुई. यह गाली ही बाद में गेंदबाजी की एक शैली बन कर क्रिकेट शब्दावली का हिस्सा हो गयी.

25 जुलाई 1933 को मैनचेस्टर में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा था. एलिस एचॉन्ग भी इस मैच में गेंदबाज के बतौर खेल रहे थे. एलिस एचॉन्ग चीनी मूल के खिलाड़ी थे और वेस्टइंडीज के लिए खेला करते थे. एलिस इस मैच में बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज के तौर पर खेल रहे थे. एक समय मैच में वेस्टइंडीज की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर एलिस एचॉन्ग गेंदबाजी कर रहे थे और बल्लेबाजी कर रहे थे इंग्लैण्ड के वाल्टर रॉबिन्स. वेस्टइंडीज की पहली पारी 375 पर समाप्त हुई. जवाब में इंग्लैंड ने 324 रन 6 विकेट के नुकसान पर बना लिए. इंग्लिश बल्लेबाज वाल्टर रॉबिन्स और कप्तान डगलस जार्डिन के बीच 140 रन की साझेदारी हो चुकी थी, तभी बाएं हाथ के स्पिनर एलिस एचॉन्ग ने कलाई के सहारे एक अजीबोगरीब गेंद डाली, यह गेंद ऑफ से लेग की तरफ टर्न हुई. बल्लेबाज वाल्टर रॉबिन्स टर्न इस गेंद को बिलकुल भी नहीं समझ पाए और स्टंप कर दिए गए. आउट होने पर रॉबिन्स गुस्से में आ गए. आउट होने के बाद पैवेलियन लौटते हुए उन्होंने खिसियाकर अंपायर जो हार्डस्टाफ की तरफ देखते हुए टिप्पणी उछाली, ‘Fancy being done by a bloody Chinaman!’ (जरा सोचिये आप एक चाइनामैन पर आउट हो जायें.) उसके जवाब में नस्लवाद का दंश झेल रहे लैरी कांस्टैंनटायन ने पलट कर रॉबिन्स से पूछा कि तुम्हारा इशारा गेंदबाज की तरफ था या गेंद की तरफ? इस घटना के बाद एचॉन्ग की ऐसी गेंदों को चाइनामैन गेंदों के तौर पर ही जाना गया.

धीरे-धीरे यह क्रिकेट की औपचारिक शब्दावली का हिस्सा बन गया. बाद के समय में जिस किसी बाएं हाथ के स्पिनर ने कलाई की मदद से इस तरह की टर्न हासिल की उसे चाइनामैन गेंदबाज कहा जाने लगा. इस तरह चीन के क्रिकेट में घुसने से पहले ही चाइनामैन शब्द क्रिकेट जगत का हिस्सा बन गया.

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Sudhir Kumar

Recent Posts

अंग्रेजों के जमाने में नैनीताल की गर्मियाँ और हल्द्वानी की सर्दियाँ

(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में आज से कोई 120…

2 days ago

पिथौरागढ़ के कर्नल रजनीश जोशी ने हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान, दार्जिलिंग के प्राचार्य का कार्यभार संभाला

उत्तराखंड के सीमान्त जिले पिथौरागढ़ के छोटे से गाँव बुंगाछीना के कर्नल रजनीश जोशी ने…

2 days ago

1886 की गर्मियों में बरेली से नैनीताल की यात्रा: खेतों से स्वर्ग तक

(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में…

3 days ago

बहुत कठिन है डगर पनघट की

पिछली कड़ी : साधो ! देखो ये जग बौराना इस बीच मेरे भी ट्रांसफर होते…

4 days ago

गढ़वाल-कुमाऊं के रिश्तों में मिठास घोलती उत्तराखंडी फिल्म ‘गढ़-कुमौं’

आपने उत्तराखण्ड में बनी कितनी फिल्में देखी हैं या आप कुमाऊँ-गढ़वाल की कितनी फिल्मों के…

4 days ago

गढ़वाल और प्रथम विश्वयुद्ध: संवेदना से भरपूर शौर्यगाथा

“भोर के उजाले में मैंने देखा कि हमारी खाइयां कितनी जर्जर स्थिति में हैं. पिछली…

1 week ago