हल्द्वानी नगर में दो दिन पहले हुए जघन्य हत्याकांड के दो मुख्य आरोपियों में एक सौरभ गुप्ता को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं सौरभ गुप्ता का भाई, गौरव गुप्ता जो कि इसी हत्या के मामले में दूसरा आरोपी है, फरार बताया जा रहा है. Haldwani Murder Muder Accused Update
स्थानीय अखबारों व सूत्रों की बात मानें तो फरार अभियुक्त के मुम्बई भाग गए जाने की संभावना है. माना जाता है कि पुलिस भी इसी दिशा में जांच कर रही है. Haldwani Murder Muder Accused Update
उधर गिरफ्तार हत्यारोपी सौरभ गुप्ता ने रिमांड पर जाने से पहले अपने आप को निर्दोष बताते हुए हत्या में मारे गए हल्द्वानी-काठगोदाम के प्रॉपर्टी डीलर भुप्पी पाण्डे पर पहले हमला करने का आरोप लगाया. Haldwani Murder Muder Accused Update
नगर के अधिकाँश हलकों में आज भी इस हत्याकांड की चर्चा सर्वत्र सुनाई दी. जैसा कि दोनों आरोपियों की फेसबुक प्रोफाइल से मालूम चलता है, उनके पुलिस के अनेक अधिकारियों से सम्बन्ध थे जिनका फ़ायदा उठा कर ये दोनों अनेक आपराधिक गतिविधियों में लिप्त बताये जाते थे. इसी आधार पर मृतक के परिजनों ने पुलिस पर सीधे आरोप लगाए थे जिसके परिणामस्वरूप कोतवाल विक्रम राठौर को लाइनहाजिर कर दिया गया था और उनके सस्पेंशन की संस्तुति शासन को भेज दी गयी थी. Haldwani Murder Muder Accused Update
नगर भर के नागरिकों में इस काण्ड को लेकर गहरा क्षोभ और आक्रोश बना हुआ है.
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें