प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन के साथ ही अफसरशाही में हलचल शुरू हो गई है. नौकरशाही में भी बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है. खबर है कि एस.एस. संधू उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव बनाया जा चुका है. शासन स्तर पर और भी फ़ेरबदल देखने को मिल सकते हैं. सचिवों के विभागों में भी बदलाव हो सकता है.
(New Chief Secretary of Uttarakhand)
सुखवीर सिंह संधू 1988 बैच के आईएएस हैं. वह मूल रूप से उत्तराखंड कैडर के अफसर हैं. संधू उत्तराखंड सरकार में कई अहम पदों पर रह चुके हैं. उत्तराखंड सरकार द्वारा मांग किये जाने पर केंद्र ने आज एस.एस. संधू को रिलीव कर दिया है. कैबिनेट की अपोइंटमेंट एंड स्टेबलिशमेंट कमेटी के सचिव श्रीनिवास आर ने संबंध में आदेश जारी किया. इसके साथ ही उत्तराखंड सरकार द्वारा उन्हें मुख्य सचिव का पद ग्रहण करने संबंधी पत्र भी जारी किया जा चुका है.
2019 में एस.एस. संधू को राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण का जिम्मा सौंपा गया था. वर्तमान में वह राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण के चेयरमैन के पद पर काबिज थे. एस.एस.संधू अब मुख्य सचिव ओमप्रकाश की जगह लेंगे. नये मुख्यमंत्री द्वारा लिये गये इस बड़े फैसले के बाद माना जा रहा है कि राज्य में अफसरशाही में बड़े परिवर्तन हो सकते हैं.
बीते दिन शपथ लेने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर लगातार एक्शन मोड में हैं. बीते दिन हुई कैबिनेट की बैठक में युवाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने के बाद आज उनके नेतृत्व में सरकार द्वारा लिया गया यह अत्यंत महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है.
(New Chief Secretary of Uttarakhand)
इसे भी पढ़ें: युवाओं को समर्पित पहली कैबिनेट मीटिंग
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : Kafal Tree Online
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें