Featured

रक्षाबंधन आज नहीं, कल ही मनाई जाएगी

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये क्लिक करें – Support Kafal Tree

श्रावणी उपाकर्म व रक्षाबंधन का पर्व आज (30 अगस्त) मनाया जाएगा या कल 31 अगस्त 2023 को. इसको लेकर लोगों में अभी भी संशय बना हुआ. लोग सोशल मीडिया में इस बारे में पूछ रहे हैं. वैसे इस बारे में कई दिन से चल रही ऊहापोह के बाद जाने-माने ज्योतिषाचार्यो ने आपस में बैठक कर तय कर लिया है कि आज पूर्णिमा के दिन भद्रा काल होने से रक्षाबंधन का पर्व नहीं मनाया जाएगा, बल्कि वह कल 31 अगस्त को मनाना शास्त्र सम्मत व उचित है. इसी वजह से ज्योतिषाचार्यो ने कल 31 अगस्त को ही रक्षाबंधन मनाने की घोषणा की है.
(Rakshabandhan Uttarakhand 2023)

रक्षाबंधन मानने को लेकर ज्योतिषाचार्यो में एक राय बनने के बाद उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय ने भी 31 अगस्त 2023 को ही रक्षाबंधन की छुट्टी घोषित की है. गत रविवार 27 अगस्त 2023 को श्रावणी उपाकर्म व रक्षाबंधन के सन्दर्भ में व्याप्त भ्रांति को दृष्टिगत रखते हुए धार्मिक प्रकोष्ठ (पर्वतीय महापरिषद, लखनऊ) की ऑनलाइन बैठक गूगल मीट के माध्यम से धार्मिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ज्योतिर्विद् पं. नारायण दत्त पाठक की अध्यक्षता में आहूत की गयी. जिसका कुशल संचालन आचार्य पं. वासुदेव पाण्डेय के द्वारा किया गया. बैठक में सम्मिलित सभी सम्मानित आचार्यों ने इस संदर्भ में शास्त्रीय तथ्यों को प्रस्तुत किया.

बैठक में प्रस्तुत किए गए सभी शास्त्रीय तथ्यों के आधार पर यह निर्णय प्रतिपादित किया गया कि आगामी 31 अगस्त 2023 गुरूवार को प्रात: ब्रह्म मुहूर्त से सूर्योदय के साथ उपाकर्म कर सम्पूर्ण दिन रक्षा बंधन का पावन पर्व मनाया जाएगा. ऑनलाइन बैठक में आचार्य सर्वश्री पं. लक्ष्मी दत्त चौबे, पं. दीपक जोशी, पं. गिरीश चन्द्र कांडपाल, पं. वासुदेव पाण्डेय व पं. नारायण दत्त पाठक ने प्रतिभाग किया एवं आचार्य सर्वश्री पं. गोपल दत्त सती, पं. मुकेश पाण्डेय व पं. देवेन्द्र जोशी ने लिखित रूप में अपने विचार प्रेषित कर 31 अगस्त को श्रावणी पर्व मनाने पर सहमति प्रदान की.

कुमाऊं मंडल और पूरे उत्तराखंड में सबसे अधिक प्रचलित श्री गणेश मार्तण्ड पंचांग (जिसे रामदत्त जोशी जी के पंचांग के नाम से जाना जाता है) में भी 31 अगस्त को ही रक्षाबंधन और श्रावणी पौर्णमासी यजुर्वेदी उपाकर्म मनाने को शास्त्र सम्मत बताया गया है. मुरादाबाद में ज्योतिषाचार्यो की एक बैठक में भी 31 अगस्त को ही रक्षाबंधन मनाए जाने को शास्त्र सम्मत बताया गया. बैठक के बाद ज्योतिषाचार्य पंडित केदार मुरारी, पंडित रामकुमार उपाध्याय ने एक बयान जारी कर कहा कि आज 30 अगस्त को रात 9:01 पर भद्रा खत्म होगी. जिससे आज राखी मनाना ठीक नहीं है. कल 31 अगस्त को पूरे दिन रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा. दोपहर 2:00 बजे से 3:30 बजे तक राहुकाल के समय को छोड़कर पूरे दिन राखी बांधी जा सकती है.
(Rakshabandhan Uttarakhand 2023)

भद्र क्या है? इसे स्पष्ट करते हुए दोनों ज्योतिषाचार्यो ने कहा कि भद्रा सूर्य देव व उनकी पत्नी छाया की पुत्री और शनि देव की सगी बहन है. भद्रा का जन्म का रूप कुरूप है. अपने भाई शनिदेव की तरह ही भद्रा का स्‍वभाव भी बहुत कठोर माना जाता है. वह हर शुभ कार्य में बाधा डालती थीं. जन्म लेने के बाद वह ऋषि-मुनियों के यज्ञ में विघ्न डालने लगी थी. सूर्य देव को इसकी चिंता हुई तो उन्होंने ब्रह्मा जी से परामर्श मांगा. उन्होंने भद्रा का स्वभाव नियंत्रित करने के लिए पंचांग में एक प्रमुख अंग बिष्टी करण में स्थान दे दिया. साथ ही कहा कि भद्रा अब तुम बव, बालव, कौलव आदि करणों के अंत में निवास करो, जो व्यक्ति तुम्हारे समय में गृह प्रवेश व अन्य मांगलिक कार्य करे तो तुम उनके कार्य में विघ्न डाल देना और जो तुम्हारा सम्मान न करे, तुम उनके काम बिगाड़ देना. इसी कारण से ही भद्राकाल में कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता है.

रक्षाबंधन का त्‍योहार भाई-बहन के अटूट रिश्‍ते की खुशी मनाने का पर्व है. इधर पिछले कुछ सालों से लगभग हर साल इस त्‍योहार पर भद्रा का साया पड़ता है और इसकी रौनक फीकी पड़ जाती है. इस बार भी रक्षाबंधन पर पूरे दिन भद्रा है. भद्रा की वजह से भाई-बहन के रिश्‍ते की खुशियां मनाने वाले इस त्‍योहार की अ‍वधि कम हो जाती है. मान्यता है कि भद्रा एक अशुभ मुहूर्त है. जिसके होने पर कोई भी शुभ कार्य करने के अशुभ परिणाम सामने आते हैं, इसलिए भद्रा होने पर राखी बांधना अशुभ माना जाता है. भद्रा के खत्‍म होने के पश्‍चात ही राखी बांधने को उचित माना गया है.

इसी वजह से भाई-बहन की पवित्रता के प्रतीक रक्षाबंधन पर भद्रा काल में रक्षा बांधना अशुभ माना गया है.
(Rakshabandhan Uttarakhand 2023)

जगमोहन रौतेला

जगमोहन रौतेला वरिष्ठ पत्रकार हैं और हल्द्वानी में रहते हैं.

यह लेख भी पढ़ें : अराजक होने से कैसे बचे कांवड़ यात्रा

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Kafal Tree

Recent Posts

उत्तराखंड में सेवा क्षेत्र का विकास व रणनीतियाँ

उत्तराखंड की भौगोलिक, सांस्कृतिक व पर्यावरणीय विशेषताएं इसे पारम्परिक व आधुनिक दोनों प्रकार की सेवाओं…

1 day ago

जब रुद्रचंद ने अकेले द्वन्द युद्ध जीतकर मुगलों को तराई से भगाया

अल्मोड़ा गजेटियर किताब के अनुसार, कुमाऊँ के एक नये राजा के शासनारंभ के समय सबसे…

5 days ago

कैसे बसी पाटलिपुत्र नगरी

हमारी वेबसाइट पर हम कथासरित्सागर की कहानियाँ साझा कर रहे हैं. इससे पहले आप "पुष्पदन्त…

5 days ago

पुष्पदंत बने वररुचि और सीखे वेद

आपने यह कहानी पढ़ी "पुष्पदन्त और माल्यवान को मिला श्राप". आज की कहानी में जानते…

5 days ago

चतुर कमला और उसके आलसी पति की कहानी

बहुत पुराने समय की बात है, एक पंजाबी गाँव में कमला नाम की एक स्त्री…

5 days ago

माँ! मैं बस लिख देना चाहती हूं- तुम्हारे नाम

आज दिसंबर की शुरुआत हो रही है और साल 2025 अपने आखिरी दिनों की तरफ…

5 days ago