Featured

यह कविता तुम्हें हारने नहीं देगी

विलियम अर्नेस्ट हेनली की कविता इन्विक्टस (Invictus) के बारे में कहते हैं कि यह वह कविता है, जिसने 27 बरस लंबी अंधेरी कैदगाह में नेल्सन मंडेला की आत्मा को रोशन रखा. यह दूर टिमटिमाते उस तारे की तरह थी, जिसे देखते हुए कोई ठिठुरती लंबी सर्द रातें गुजार लेता है. कविताओं के बारे में कितनी ही बार ऐसा देखने को मिला है कि वे कालजयी हो जाती हैं और लोगों, राष्ट्रों और पूरी दुनिया को प्रेरित करने का काम करती हैं.
(Popular Poem INVICTUS in Hindi)

‘इनविक्‍टस’ ऐसी ही एक कविता है, जिसे अंग्रेज कवि विलियम अर्नेस्‍ट हेनली (1849-1903) ने 1875 में लिखा था और यह पहली बार उनके संग्रह में 1888 में प्रकाशित हुई थी. इनविक्‍टस का अर्थ होता है अपराजेय यानी जिसे जीता न जा सके. नेल्‍सन मंडेला ने 27 साल के अपने कारावास के दौरान एक पर्ची पर इस कविता को लिख कर अपने पास सहेजे रखा था. यह कविता कैदगाह के अंधेरे में उनकी आत्‍मा की रोशनी बनकर दमकती रही. मंडेला के मुताबिक यही कविता थी, जिसने उन्‍हें इतने लंबे कारावास के दौरान जिंदा रहने का साहस दिया. वह न केवल खुद इस कविता से प्रतिदिन ऊर्जा ग्रहण करते थे, बल्कि जेल में अपने साथी कैदियों को भी पूरे जोश के साथ सुनाया करते थे.

‘इनविक्‍टस’ के बारे में बर्मा की नेता आंग सान सू की ने लिखा है- ‘इस कविता ने मेरे पिता को और उनके समकालीनों को आजादी के संघर्ष में प्रेरणा दी है और दुनियाभर में अलग-अलग वक्‍त पर इसने लोगों के लिए प्रेरणास्रोत का काम किया है. यह एक महान कविता है.’

करीब डेढ़ सौ साल पहले लिखी गई इस कविता की प्रासंगिकता का पता इस बात से लगता है कि 2009 में नेल्‍सन मंडेला के ऊपर क्‍लाइंट ईस्‍टवुड की बनाई फिल्‍म का नाम भी ‘इनविक्‍टस’ ही रखा गया था. सचमुच यह कविता आज भी अंधेरों से गुजर रहे लोगों और मुल्कों के लिए प्रासंगिक है. यह भी कहा जा सकता है कि जब तक दुनिया में दमन और अन्याय की ताकत राज करेगी, तब तक यह कविता भी प्रासंगिक बनी रहेगी. तो आप भी लाभ लीजिए इस कविता का. खुद भी पाठ कीजिए और अपने परिचितों को भी करवाइए.
(Popular Poem INVICTUS in Hindi)

इन्विक्टस – विलियम अर्नेस्ट हेनली

उस रात के भीतर से जो मुझे ढांपे हुए है
धरती के सिरों के बीच फैली सुरंग जैसी घुप अंधेरी
मैं अपनी अपराजेय आत्मा के लिए
हर ईश्वर का शुक्रगुजार हूं
हालात के शिकंजे में कैद
मैंने हार नहीं मानी
न मैं जोर से रोया
तकदीर की मार खाकर
मेरा सिर लहूलुहान है
पर झुका हुआ नहीं
 दर्द और आंसुओं की इस जगह के पार
मौत के गहराते साये घिरते आते हैं
लेकिन फिर भी बरसों की यंत्रणाएं
मुझे डरा न सकीं और कभी डरा पाएंगी भी नहीं
इससे फर्क नहीं पड़ता कि दरवाजा कितना संकरा है
मेरे लिए तय हैं कितनी सजाएं
मैं हूं अपनी तकदीर का मालिक
मैं हूं अपनी आत्मा का महानायक.
(Popular Poem INVICTUS in Hindi)

-सुंदर चंद ठाकुर

इसे भी पढ़ें: हम जैसा सोचते हैं, वैसे ही बन जाते हैं

लेखक के प्रेरक यूट्यूब विडियो देखने के लिए कृपया उनका चैनल MindFit सब्सक्राइब करें

कवि, पत्रकार, सम्पादक और उपन्यासकार सुन्दर चन्द ठाकुर सम्प्रति नवभारत टाइम्स के मुम्बई संस्करण के सम्पादक हैं. उनका एक उपन्यास और दो कविता संग्रह प्रकाशित हैं. मीडिया में जुड़ने से पहले सुन्दर भारतीय सेना में अफसर थे. सुन्दर ने कोई साल भर तक काफल ट्री के लिए अपने बचपन के एक्सक्लूसिव संस्मरण लिखे थे जिन्हें पाठकों की बहुत सराहना मिली थी.

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें: Kafal Tree Online  

Support Kafal Tree

.

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Kafal Tree

Recent Posts

अंग्रेजों के जमाने में नैनीताल की गर्मियाँ और हल्द्वानी की सर्दियाँ

(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में आज से कोई 120…

2 days ago

पिथौरागढ़ के कर्नल रजनीश जोशी ने हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान, दार्जिलिंग के प्राचार्य का कार्यभार संभाला

उत्तराखंड के सीमान्त जिले पिथौरागढ़ के छोटे से गाँव बुंगाछीना के कर्नल रजनीश जोशी ने…

2 days ago

1886 की गर्मियों में बरेली से नैनीताल की यात्रा: खेतों से स्वर्ग तक

(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में…

3 days ago

बहुत कठिन है डगर पनघट की

पिछली कड़ी : साधो ! देखो ये जग बौराना इस बीच मेरे भी ट्रांसफर होते…

4 days ago

गढ़वाल-कुमाऊं के रिश्तों में मिठास घोलती उत्तराखंडी फिल्म ‘गढ़-कुमौं’

आपने उत्तराखण्ड में बनी कितनी फिल्में देखी हैं या आप कुमाऊँ-गढ़वाल की कितनी फिल्मों के…

4 days ago

गढ़वाल और प्रथम विश्वयुद्ध: संवेदना से भरपूर शौर्यगाथा

“भोर के उजाले में मैंने देखा कि हमारी खाइयां कितनी जर्जर स्थिति में हैं. पिछली…

1 week ago