प्राकृतिक विविधता और हर तरह के पर्यटक के अनुसार मनोरंजन साधनों के कारण नेपाल फिर से तेजी के साथ घुमक्कड़ों की पसन्द बनता जा रहा है. एवरेस्ट सहित अन्य हिमालयी चोटियों पर चढ़ने के लिए हर साल हजारों पर्वतारोही नेपाल आते हैं. पशु पतिनाथ और लुम्बिनी जैसे कई महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल भी साल भर पर्यटकों से भरे रहते हैं. पोखरा, नागरकोट, धुलीखेल जैसे पर्वतीय इलाके भी पर्यटकों के पसंदीदा हैं. सीमा पार करने की सुगम सुविधाओं के कारण भारत से हर साल भारी संख्या में लोग नेपाल घूमने जाते हैं. लम्बे समय तक राजनैतिक अस्थिरता के बाद अब उथल-पुथल रुक गई है, संविधान का निर्माण हो चुका है और अब नेपाल के लोगों को उम्मीद है कि देश में तेजी से विकास होगा.
पिछले दिनों साथी सुनील सोनी के साथ उनकी कार से नेपाल के दो राज्यों में घूमने का मौका मिला. रविवार दिन में लगभग 4 बजे रुद्रपुर से निकलने के बाद हम दोनों लोग बनबसा (गड्डाचौकी) बोर्डर से होते हुए उसी शाम 7 बजे महेन्द्रनगर पहुंचे. अब रुद्रपुर से बनबसा तक सड़क की स्थिति बहुत अच्छी है. नेपाल की सीमा में प्रवेश करने के बाद कार का शुल्क (लगभग 300 भारतीय रुपये प्रतिदिन) देकर आसानी से रोड परमिट बन जाता है. हम लोगों का रात का विश्राम धनगढ़ी में था. महेन्द्रनगर से धनगढ़ी तक शुक्लाफांटा नेशनल पार्क के बीच से गुजरते हुए बहुत ही सुगम सड़क है. नेपाल में हर जगह सड़कों का काम बहुत तेजी से हो रहा है.
रात लगभग 9.30 बजे हम लोग धनगढ़ी शहर पहुंचे जहाँ हमारे मेजबान श्री केदार भट्ट जी हमारा बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. मूल रूप से पिथौरागढ़ के निवासी श्री केदार भट्ट धनगढ़ी शहर के प्रतिष्ठित शिक्षक हैं. लगभग 40 साल से नेपाल में रहते हुए उन्होंने शहर में विज्ञान शिक्षक के रूप में बहुत नाम कमाया है, अभी भी धनगढ़ी में कई स्कूलों के साथ जुड़कर शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय हैं. श्रीमती भट्ट भी योग प्रशिक्षण के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रही हैं.
नेपाल में संविधान निर्माण के बाद 7 राज्यों का निर्माण किया गया है और अब वहां भारत की तरह ही त्रिस्तरीय शासन व्यवस्था स्थापित हो चुकी है. धनगढ़ी शहर को राज्य-7 की राजधानी बनाया गया है. यह एक तेजी से उभरता हुआ शहर है. शहर के आसपास ही भारतीय मूल के लोगों द्वारा संचालित कृषि आधारित औद्योगिक प्रतिष्ठान भी हैं. सड़कों के चौड़ीकरण का काम चल रहा है और बाजार-दुकानों में आधुनिकता की झलक दिखाई देने लगी है. एक अच्छी बात ये भी है कि नेपाल में अधिकांश दुकानें महिलाओं द्वारा चलाई जाती हैं. धनगढ़ी में कई उच्चस्तरीय पेशेवर शैक्षिक संस्थान भी हैं. यहां नॉर्वे की सहायता से स्थापित चेरिटेबल ‘गेटा नेत्र अस्पताल’ में आधुनिक मशीनों की मदद से सस्ती चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है. इस अस्पताल में यूपी-बिहार की तरफ से भी लोग आंखों के ऑपरेशन करवाने आते हैं. दिनभर धनगढ़ी घूमने के बाद अगले दिन हमने नेपालगंज जाने का विचार बनाया.
अगली सुबह 6 बजे हम दोनों लोग कार से नेपालगंज शहर की तरफ निकले जो धनगढ़ी से लगभग 200 किमी दूर है. इस रास्ते पर लगभग 20 साल पहले भारत ले सहयोग से 22 पुलों का निर्माण किया गया है. सड़क बहुत ही अच्छी है. एक पहाड़ी श्रृंखला अधिकांश रास्ते में सड़क के समानांतर चलती है. सड़क के किनारे हरियाली भरे खेत, छोटे कस्बे और ग्रामीण जीवन के खूबसूरत नजारे दिखते हैं. जगह जगह धान की रोपाई लगाते हुए नेपाल के लोग पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर और खुशहाल नजर आते हैं. बीच रास्ते में ‘घोड़ा-घोड़ी ताल’ नामक एक सरोवर है जहां खूब कमल के फूल खिलते हैं. आगे जाकर चिसापानी नामक स्थान पर ‘करनाली नदी’ के ऊपर जापान के सहयोग से एक भव्य पुल बना हुआ है. इस पुल को पार करते ही ‘बर्दिया नेशनल पार्क’ का इलाका शुरू हो जाता है.
नेपाल में सभी संरक्षित वनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सेना के हाथों में है. ‘बर्दिया नेशनल पार्क’ के बीच से गुजरती हुई शानदार सड़क पर भी सेना लगातार गश्त करती है. इस सड़क से गुजरते हुए कहीं भी रुकने की मनाही है. गाड़ी से प्लास्टिक या अन्य गन्दगी फेंकने पर भारी जुर्माना लगता है. ‘बर्दिया नेशनल पार्क’ के बीच से गुजरने वाले East-West National Highway पर वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए एक अनूठा तरीका है. ‘बर्दिया नेशनल पार्क’ में प्रवेश करते ही वनचौकी पर रुककर वाहन का टाइम कार्ड बनता है. एक चौकी से दूसरी चौकी की दूरी के बीच 40किमी/घण्टा की स्पीड से दूरी तय करनी होती है. 13किमी दूरी के लिए लगभग 20-22 मिनट तय है. रास्ते मे कहीं भी गाड़ी रोकने की अनुमति नहीं है. जल्दी पहुंचने का मतलब है कि आपने गाड़ी तेजी से चलाई है और देरी से पहुंचने का मतलब आप रास्ते में कहीं रुके थे. दोनों स्थितियों में जुर्माना हो सकता है. जंगल से बाहर निकलते समय सेना द्वारा गाड़ी की एक बार फिर से अच्छी तरह जांच की जाती है. गाड़ी से जंगली जानवर को चोट पहुंचाने पर 6 महीने की सजा और एक लाख नेपाली रुपये जुर्माना.
नेपाल में ज्यादातर लोग बस-मैटाडोर से सफर करते हैं. रोड पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा नहीं है. इसका एक मुख्य कारण यह भी है कि 200% कस्टम ड्यूटी के कारण कार और बाइक बहुत महंगी हैं. भारत में जो कार ₹5 लाख की है वो नेपाल में ₹15 लाख में आएगी (लगभग 23-24 लाख नेपाली रुपये) बड़े और मध्यम स्तर के शहरों के बीच Air Connectivity भी बहुत अच्छी है. सड़कों की स्थिति ठीकठाक है और भारतीय गाड़ियों के लिए बहुत सुगमता है. हमारे साथी डोई (मुकेश) पांडे और उमेश पुजारी पिछले साल इसी रास्ते बाइक पर पूरा नेपाल लांघते हुए भूटान तक गए थे.
भारत के लोगों के साथ नेपाल के निवासी बहुत मित्रवत व्यवहार करते हैं. भाषा सम्बन्धी कोई खास समस्या भी नहीं होती. अकेले घूमने के शौकीन लोगों के लिए नेपाल में कई सुविधाएं उपलब्ध हैं और पारिवारिक भ्रमण के लिए भी नेपाल एक सुरक्षित स्थान है.
अगर आप दुनिया घूमने का शौक का शौक रखते हैं तो पड़ोसी देश नेपाल से शुरुआत कीजिए, वो भी बिना पासपोर्ट और वीजा के.
हेम पंत मूलतः पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं. वर्तमान में रुद्रपुर में कार्यरत हैं. हेम पंत उत्तराखंड में सांस्कृतिक चेतना फैलाने का कार्य कर रहे ‘क्रियेटिव उत्तराखंड’ के एक सक्रिय सदस्य हैं .
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें
लम्बी बीमारी के बाद हरिप्रिया गहतोड़ी का 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया.…
इगास पर्व पर उपरोक्त गढ़वाली लोकगीत गाते हुए, भैलों खेलते, गोल-घेरे में घूमते हुए स्त्री और …
तस्वीरें बोलती हैं... तस्वीरें कुछ छिपाती नहीं, वे जैसी होती हैं वैसी ही दिखती हैं.…
उत्तराखंड, जिसे अक्सर "देवभूमि" के नाम से जाना जाता है, अपने पहाड़ी परिदृश्यों, घने जंगलों,…
शेरवुड कॉलेज, भारत में अंग्रेजों द्वारा स्थापित किए गए पहले आवासीय विद्यालयों में से एक…
कभी गौर से देखना, दीप पर्व के ज्योत्सनालोक में सबसे सुंदर तस्वीर रंगोली बनाती हुई एक…
View Comments
सर बहुत ही खुबसुरत लेख है नेपाल के बारे में और भी लिखिए मै आपकी लेखों का इंतजार कर रहा हुं