17 सितंबर 2018 से नैनीताल में नन्दा देवी मेले की शुरूआत हो गयी है. नन्दा देवी की मूर्तियों को बनाने के लिये केले के वृक्ष 15 तारीख को शहर में लाये गये और 16 को नन्दा—सुनन्दा की मूर्तियां बनाने का कार्य किया गया. 19 तारीख को नन्दा—सुनन्दा के डोले को पूरे शहर में घूमा कर शाम के समय नैनी झील में मूर्तियों के विसर्जन के साथ ही इस मेले की समाप्ति हो जायेगी.
इस दौरान मल्लीताल फ्लैट्स में मेले का आयोजन भी किया जाता है जिसमें बाहर से आकर कई दुकानदार अपनी दुकानें लगाते हैं. मौके से विनीता यशस्वी के कुछ फोटोग्राफ.
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें
1 Comments
Anonymous
काफल ट्री शुक्रिया, अशोक भाई का शुक्रिया।