जब हम किसी से दूर हों रहे होते हैं, तब हम उसकी कीमत समझने लगते हैं. कुछ ऐसा ही हो रहा है आज भी. कुछ ही पलों के बाद हम हमेशा के लिए यहां से दूर हो जाएंगे. फिर शायद कभी नहीं मिल पाएंगे इस जगह से. कितना मुश्किल होता है न, अपना बचपन का घर छोड़ना और तब और मुश्किल जब हम उसको हमेशा के लिए छोड़ रहे हों. (Memoir By Neelam Pandey)
कारण बहुत रहे, मैं कारण पर नहीं जाना चाहती हूं, उसका जिक्र फिर कभी करूंगी. किन्तु आज मन कह रहा है कि —
मुठ्ठी भर अलविदा लेते जाना गर लौट रहे हो,
जीवन की शरहदों में खामोशी बहुत है
रोज आकर लौट रही थी,
जो हवाएं मेरे द्वार से मुझे ही खटखटाकर.
देखना किसी रोज गुम हो जाएंगी मुझे सुलाकर.
मैं सबसे ऊपर वाले खेत के मुहाने पर बैठकर सोच रही हूं — कभी सोच के देखे हो कि जिन्हें तुम सूरज, चाँद, सितारे और न जाने क्या-क्या कहते हो, वे ‘सब-के-सब ‘ बस टँगे हुए हैं यूँ हीं ‘शून्य’ में. कुछ नहीं करते वे किसी के दुख पर, सुख पर. वे निरंतर अपनी ड्यूटी का निर्वाह भर कर रहे हैं और हम नाहक उन पर कसीदे गढ़ते रहते हैं. जीवन भी ऐसा ही है सवाल-जवाब सा, सतही ‘संतृप्तता,’ तो कभी छलकती ‘असंतृप्तता’ सा ही तो है.
लगभग तीस कमरे के बड़े से लकड़ी की नक्काशी से सजे इस घर को और साठ-सत्तर नाली वाले इस बगीचे को दुर्गा दत्त यानि दादा जी ने कैंट की एक नीलामी के अन्तर्गत लीज में खरीद लिया था. खुबानी, आडू, प्लम, सेब, माल्टा के कई पेड़ों से भरा हुआ यह बगीचा समय उपरांत 12-13 किरायेदारों से भर गया. वक़्त अपनी रफ्तार से चल रहा था. कहते हैं न हर वक़्त के तय मानकों में कुछ कहानियां बनती हैं तो यहां भी बनी और कई कहानियां मिट भी गई.
1958 में जब नीलामी होने पर यह जगह खरीदी गई होगी तब सुंदरी बेवा, अपनी कुंवारी ननदियों; आमना, आयशा, मामनह और बच्चों के साथ इस जगह से बहुत भारी मन से विदा हुई होंगी. शायद मन का कोई छोटा सा टुकड़ा यहां रख गई हो, तभी तो अक्सर मेरा मन भी खोया सा रहा. पाकिस्तान लाहौर के किसी कोने में शायद सुन्दरी बेवा अब नहीं होगी या जीर्ण अवस्था में होंगी, उसकी नन्ही सी ननदियां भी बूढ़ी हो चुकी होंगी. किन्तु उनका मन कभी यहां नहीं आता होगा ऐसा बिल्कुल नहीं हो सकता है.
सुन्दरी वेवा को सोचते हुए, मन में एक सवाल पैदा होता हैं. जिसे देखा, जाना तक नहीं उसके लिए इतना क्यों सोचना आखिर. फिर सोचती हूं कि यदि शरीर और आत्मा सत्य हैं तो फिर ये भी सत्य हो सकता है कि आत्मा एक शरीर के नश्वर हों जाने पर दूसरे शरीर मे प्रवेश करती हैं. इसी बीच आत्मा में प्रत्येक शरीर से जुड़ने पर वहाँ से प्राप्त कुछ अनुभव होंगे. शरीर कहीं भी जाए किन्तु आत्मा के शाश्वत अनुभव उसको उस जगह पर पूर्ण रूप से मौजूद रखते ही होंगे.
न चाहते हुए भी आज मैं उस पहाड़ी मुस्लिम स्त्री की हवा से मुखातिब हो रही हूं. हवा में किसी की अनुभूति होना, उसको महसूस करना एक भ्रम हो सकता है या बहुत बड़ा सच भी. हमारे पहाड़ में ऐसी स्थिति में छल भी लग जाता है लेकिन मेरे छल जो मुझे बचपन में लगते रहे हैं और पूजे जाते रहे थे वो अब दुबारा नहीं लगने वाले. मैं उस अनदेखी स्त्री के अनदेखे दुख से खुद को अलग करना चाहती हूं किन्तु नहीं हो पा रही हूं. आखिर क्यों?
मेरी आंखें हरी हो गई हैं बगीचे का सारा हरापन मेरी आंखों की नमी में उतर आया है. इतनी हरियाली बरबस आंखों से बह निकली है. मैं जानती हूं इसके बाद सबकुछ सूख जायेगा. इसीलिए मैं बातें कर लेना चाहती हूं, कुछ बचे-खुचे पेड़ों से ताकि इसके बाद जब कभी वे मुझे नहीं देखेंगे तो मुझे बेवफ़ा नहीं कहेंगे. आज पहली बार उन्हें अपने जाने की सूचना देना जरूरी समझ रही हूं. मेरे कान पुरानी कई आवाजों को एक साथ सुन रहे हैं. रामलीला देखने जाती पूरे बगीचे की टोली मशाल जला कर नरसिंह ग्राउंड तक जाकर, आधी रात को चीखते-चिल्लाते, हंसते-हसंते लौटते हुए ढलान में उतरती थी. हमको राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, रावण के कई संवाद याद होते थे और उसी को गाते हुए उतरते भी थे ढलान में. लेकिन आज विदा लेते वक्त कोई नहीं है, लेकिन एक आत्मा मुझे यूं खटखटाएगी यह कभी नहीं सोचा था.
मैं देखती हूं कि मेरे दरवाज़े पर जो पेड़ था वो उम्र में मुझसे बड़ा था. बगीचे के बहुत से पेड़ मुझसे बड़े थे. कुछ पेड़ मेरी ही उम्र के, कुछ पेड़ मेरे पिता से भी बड़े रहे होंगे. कुछ पेड़ मेरे बूढ़े दादा थे. उन पेड़ों से मेरे रिश्ते वैसे ही बने थे जैसे बेहद नजदीकी खून के रिश्ते. घर में बड़े जब हम पर गुस्सा होते, तो हम पेड़ों के पास जाकर बैठ जाते या उसकी किसी नीचे झूलती शाखा पर लटक जाते जैसे उन पर गलबहियां डाल कर, सबकी शिकायत करते हैं.
उन्हीं की तरह उम्रदराज होने के बाद ही मैं उनके साथ स्वयं के रिश्ते समझ रही हूं, वरना जब मैं उनके करीब थी, तब कभी मैंने उनको जी भर देखा तक नहीं था. बस उतना ही देखा जितना उनसे मुझे काम लेना होता था. जब उनकी शाखाओं में बैठना होता या जब उनके फल फूल तोड़ने होते थे. एक अरसे के बाद अब जब मैंने उनको देखा तो आंखें भर आयी. वे सूख रहे थे, उनमें से कई दम तोड़ कर जमींदोज हो चुके थे और उनके नामोनिशान तक नहीं थे.
एक खेत नीचे सरककर मैंने बचपन की सहेली, उसी लड़की को संबोधित किया. तुमको याद है कभी यहां चुस्की प्लम, बादामी खुबानी आदि के कई विशाल पेड़ थे. आमा टोकरियों में प्लम, खुबानी, आडू, माल्टे तोड़कर जो ढेर बनाती थी वह देखने में कितना अदभुत लगता था न? वह मेरी जैसी कल्पना की आदी नहीं थी शायद, अतः बोली अब फल टूटेंगे तो ढेर ही लगेंगे न. सारे पेड़ों में बनाड (जंगली बेल) लग गया, अधिकतर सूख गए और कुछ यहां लोगों ने काट दिए. कोई देखभाल वाला न हो तो पेड़ तो खत्म ही हो जाएंगे. लड़की भावुक नहीं है किन्तु वह अपनी सतही हंसी हमेशा अपने साथ रखती है. वह जब भी हंसती है मैं उदास हो जाती हूं, क्योंकि उसकी हंसी में हमेशा व्यंग होता है. एक अनजानी शिकायत, एक आलोचना भी होती है. मैं हमेशा इस बात को नजरअंदाज करती रही हूं.
मुझे लगता है क्योंकि पेड़ मुझसे ज्यादा परिपक्व थे अतः मुझे मुझसे ज्यादा समझते होंगे. इसीलिए आज खामोश हैं यह जानते हुए कि मेरे इस जाने के पीछे कई दशकों का इतिहास छुपा है. सुन्दरी से पूर्व मालिकों और दुर्गा भवन तक बनने का सफर उस बखत के अंग्रेज़ आला अधिकारियों और फौज के आला अधिकारियों के हस्ताक्षरों के दिए गए अधिकार को सर्वांग आत्मा के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता है. आत्माओं की अभिव्यक्तियां स्वयं रास्ता बनाती हैं जिसका प्रमाण इस तरह देखने को मिल रहा है. इसीलिए मेरी खामोशी के मर्म तक उनकी पहुंच बनी रहती है. दो-तीन दिन से इस चलते-फिरते शहर में स्वयं को बेहद अजनबी सा महसूस करने लगी हूं. बाजार के कुछ जरूरी कामों को निपटाने के बाद मेरे कदम बगीचे की उतराई को यूं नापने लगे हैं जैसे कह रहे हों सिर्फ आज के लिए अपने तेज-तेज चलने वाले कदमों को विराम देकर चल. मैं, मेरे जैसे किसी मित्र को तलाश रही हूं, यह सोचकर कि यह कोई इकलौती घटना तो नहीं हो सकती इस जगह की, इस शहर की या कुछ और भी होगा हमसे या हमारी सी घटना से मिलता जुलता हुआ सा.
यह मेरा सोचना है कि हर बार मेरा लौटना उनको खुशियों से भर देता था शायद. लेकिन इस बार मेरा लौटना उनको मौन बना रहा था. शायद मैंने लौटने में इतनी देर कर दी है कि वे मुझसे उम्मीद ही छोड़ चुके होंगे. मैं इतना लेट लौटी कि मेरा लौटना, मेरा रहा ही नहीं. कहते हैं कि वक्त के साथ सब कुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन नहीं! कभी-कभी वक्त के साथ सब कुछ खत्म भी हो जाता है. हवा में वक़्त की कहानी मंद-मंद बयार सी बहती रहती है. हवा में पिछली कई कही-सुनी बातें, हंसने-रोने के स्वर, प्रेम, पीढ़ा के भावपूर्ण संवाद ज्यों के त्यों उसी जगह में विद्यमान रहते हैं. जिनको प्रकृति सुनकर नए फैसले सुनाती है. हम भी आज उसी फैसले के आगे झुके हुए हैं.
कौन चलाता रहा होगा इन पेड़ पौधों के सजग जीवन को, कैसे इतने सालों तक हरा बनाए रखे ये खुद को? कैसे इनमें अनंत रंगों के, आकार के, फूल-फल खिलते रहे हैं अब तक. मैंने उनकी जिंदा रहने की क्षमता को ‘आमीन’ कहा और धूप के लौटने के साथ एक एक खेत नीचे की ओर सरकती रही हूं. मेरी स्मृतियां ज्यों-ज्यों ताजी होती जा रही थी धूप भी ढलती जा रही थी. खेतों को छोड़कर में अपने आंगन की धूप का स्वाद चखने लगी हूं, यह ढलती धूप ज्यादा अच्छी लगने लगती है. तभी मां हाथ में चाय का बड़ा वाला गिलास पकड़ा कर चली गई.
चाय के कप से उठता धुआँ… और कुछ चेहरे.
कोहरे की धुंध के उस पार और फिर धुएँ के पार उसका गुम हो जाना जैसे कहीं आज भी जिंदा स्मृतियों में कोई कहीं से निकल कर मुझे ‘धप्पा’ कहकर आइस-पाइस के खेल में हरा देगा. ओह! यह खेल बहुत लंबा हो गया था, मैं जीतने के लिए एक लंबी अवधि के लिए छुप गई थी और अंततः हार गई.
काफल ट्री के फेसबुक पेज को लाइक करें : Kafal Tree Online
नीलम पांडेय ‘नील’ देहरादून में रहती हैं. विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में इनकी रचनाएं छपती रहती हैं.
काफल ट्री में प्रकाशित नीलम पांडेय ‘नील’ के अन्य लेख:
कुमाऊनी झोई का स्वाद लाजवाब है
पहाड़ और चीटियों वाली बारात
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें
(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में आज से कोई 120…
उत्तराखंड के सीमान्त जिले पिथौरागढ़ के छोटे से गाँव बुंगाछीना के कर्नल रजनीश जोशी ने…
(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में…
पिछली कड़ी : साधो ! देखो ये जग बौराना इस बीच मेरे भी ट्रांसफर होते…
आपने उत्तराखण्ड में बनी कितनी फिल्में देखी हैं या आप कुमाऊँ-गढ़वाल की कितनी फिल्मों के…
“भोर के उजाले में मैंने देखा कि हमारी खाइयां कितनी जर्जर स्थिति में हैं. पिछली…