Related Articles

6 Comments

  1. कवीन्द्र तिवारी

    अद्भुत।

  2. हरिहर लाेहुमी

    नि:शब्द हूं आपके सरल व शानदार लेख पर कुछ कहने के लिए। आपने जाे सम्मान जनक मुकाम हासिल किया है वह अापकी मेहनत,लगन , समर्पण,सरलता ,शालीनला ,धैर्य का परिणाम है। गर्व का अनुभव हाेता है कि जिस व्यक्ति काे पिछले 30 साल से जानता हूं इतना कुछ हासिल करने पर भी अभी वैसा ही सरल व शालीन हैं। अभी ताे कई मंजिलें हैं जाे आपकी वाट जाेह रही हैं। गांव जाने में सूनेपन का जाे दर्द आपकाे हुआ वह एक संवेदनशील इंसान, जाे जमीन से जुड़ा हाे, काे हाेना स्वाभाविक है। आज ताे हर गांव की हालत ऐसी ही हाे गई है पर बहुत कम लाेग हाेते हैं जिंन्हें गांव का दर्द सालता हाे।

  3. हरिहर लाेहुमी

    नि:शब्द हूं कि कुछ कह सकू। यह सच है कि आपने जाे सम्मान जनक मुकाम हासिल किया है व अापकी मेहनत,लगन , समर्पण,सरलता ,शालीनला ,धैर्य व परिस्थियाें से डठ कर मुकावला कर अपनी राह खुद तलाशने का ही परिणाम है। गर्व का अनुभव हाेता है कि जिस व्यक्ति काे पिछले 30 साल से जानता हूं, इतना कुछ हासिल करने पर भी अभी वैसे ही सरल व शालीन हैं। अभी ताे कई मंजिलें आपकी वाट जाेह रही हैं। गांव जाने में सूनेपन का जाे दर्द आपकाे हुआ वह एक संवेदनशील इंसान, जाे जमीन से जुड़ा हाे, काे हाेना स्वाभाविक है। आज ताे हर गांव की हालत ऐसी ही हाे गई है पर बहुत कम लाेग हाेते हैं जिन्हें गांव का दर्द सालता हाे।

  4. Rakshit Kothari

    मेवाड़ राजस्थान से आपका कोई संबंध है क्या? आपकी कथाएं अद्भुत हैं?

  5. Deepu bora

    कुछ समझ नही आ रहा है क्या कहु…..सवेरे 10 बजे से पढ़ना शुरु किया रात का 10:30 कब हुआ पता ही नही चला !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2024©Kafal Tree. All rights reserved.
Developed by Kafal Tree Foundation