विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में 48 किलोग्राम भारवर्ग में मैरीकॉम ने छठवीं बार विश्वचैंपियनशिप जीत हासिल कर ली है. मैरीकॉम ने यूक्रेन की हना ओखोटा को हराकर यह खिताब अपने नाम किया है. मैरीकॉम ने यूक्रेन की हना ओखोटा को फाइनल में तीन राउंड में हराया. तीसरा और आखिरी राउंड मैरीकॉम ने 5 – 0 से जीता.
मैरीकॉम ने 2001 में हुई पहली महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत जीता था. इसके बाद 2002, 2005, 2006, 2008, 2010 में स्वर्ण जीते. मैरीकॉम ने आयरलैंड की दिग्गज कैटी को (पांच स्वर्ण) पछाड़ा. विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में छः स्वर्ण पदक जीतने वाली वह विश्व की पहली महिला खिलाड़ी हैं.
मैरीकॉम ने 2012 में ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल जीता था. यह कारनामा करने वाली वह इकलौती भारतीय महिला बॉक्सर हैं. इसके अलावा मैरीकॉम ने 2014 एशियन गेम्स में भारत के लिए गोल्ड जीता था और यह कारनामा करने वाली वह पहली भारतीय महिला बॉक्सर बनीं. इसके बाद 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने के साथ ही उन्होंने इस टूर्नामेंट में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बॉक्सर बनने का कीर्तिमान अपने नाम किया.
मैरीकॉम को 2017 में राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा के सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया.
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें