बीमारी से जूझ रहे अभिनेता इरफ़ान खान ने फेसबुक पर सूचित किया है कि उन्होंने अमेज़न प्राइम ओरिजिनल सीरीज ‘गोरमिंट’ से हटने का निर्णय लिया है. पहले यह सीरीज ‘मिनिस्ट्री’ के नाम से बनाई जाने वाली थी.
उन्होंने अपनी बीमारी को इस निर्णय के पीछे का कारण बताया है.
“मैं इस बात से बहुत निराश महसूस कर रहा हूँ क्योंकि मैं पूरे शो और अपने कैरेक्टर को लेकर बहुत रोमांचित था. इस यात्रा को यहें पर समाप्त करने से पहले मैं इस चरित्र के साथ कई महीनों तक रह तक चुका था. लेकिन अपने सलाहकारों और मेरे साथ काम कर रही टीम के साथ लम्बी बातचीत के बाद मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूँ कि स्थितियां ऐसी नहीं हैं कि मैं यहाँ से आगे जा सकूं. सो मुझे फिलहाल पूरी तरह से मंच से बाहर निकल जाना चाहिए.”
इस साल की शुरुआत में सोशल मीडिया पर ही लोगों तक इरफान के हवाले से यह सूचना पहुँची थी कि उनके जीवन में एक वायरल किस्म के रोग के कारण बाधा पहुँच रही है और यह के वे विकल्पों की लड़ाई लड़ रहे हैं. बाद में बताया गया था कि उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर हुआ है. फिलहाल वे फ़िल्मी जीवन से दूर लन्दन के एक अस्पताल में स्वास्थ्यलाभ कर रहे हैं.
इरफ़ान (Irrfan Khan) के इस फैसले को अमेज़न प्राइम ने न टाला जा सकने वाला और अफसोसजनक बताया है.
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें