समाज

उत्तराखंड की सामाजिक व व्यवसायिक पृष्ठभूमि में भेकुए के पेड़ का महत्व

उत्तराखंड की देवभूमि कई प्रकार की वनस्पतियों व प्राकृतिक संपदाओं से भरी हुई है. जिन संपदाओं में एक विशिष्ट संपदा है- भेकुए का पेड़. यह पेड़ उत्तराखंड में बहुतायत से पाया जाता है. इस पेड़ का अनादि काल से उत्तराखंड के सामाजिक व व्यवसायिक विकास में अपना एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इस लेख के माध्यम से मेरा पर्याय भेकुए के उसी महत्व को उजागर करना है जिसको आने वाली पीढ़ी शायद ही कभी याद करे.
(Bhekua Tree Importance of flora in Uttarakhand)

भेकुए का पेड़ नीम के पेड़ की तरह कद-काठी व फैलाव वाला होता है परंतु उसके पत्ते पान के पत्तों की तरह चौड़े होते हैं. भेकुए के पत्ते गाय, भैस, बकरी आदि को खिलाये जाते हैं. जानवरों के लिये इनको एक पौष्टिक आहार माना जाता है जिसके खाने से वो ज्याद दूध देते हैं. भेकुए के पेड़ से काटे गये पत्तों को सामान्यत: नवम्बर से फरवरी माह के समय खिलाया जाता है, जिसके बाद इसमें पतझ़ड़ आ जाता है. पहले से बढ़े-बूढे जब साबुन के प्रयोग से वाकिफ़ नही थे, तो वे भेकुए के तनों और पत्तों को कूटकर एक लोटी या गिलास में पानी में भिगा दिया करते थे. कुछ समय बाद भेकुए का सत्व पानी में घुलकर उसको शैम्पू की तरह बना देता था जिससे बालों को धोया जा सकता था जिससे बाल रेशम की तरह मुलायम व चमकदार हो जाते थे. भेकुए के दानों (फलों) को बच्चे बड़े चाव से खाया करते थे और इसके खाने से उनके होठ व मुँह लिपिस्टिक लगाये जाने की तरह लाल हो जाते थे. ये उनका एक खेल था जिससे द्वारा वो पान खाने का अभिनय किया करते थे.

फोटो : हिमानी अधिकारी

भेकुए का व्यवसायिक प्रयोग (भांग के पेड़ से सामान बनाने की कला – भंगोली शिल्प की तरह) रस्सी आदि बनाने में होता था. होता यह था कि जो तने जानवरों के पत्ते खाने के बाद बच जाते थे, उनको जमा कर लगभग 15 दिन तक नदी या गाड़ में भीगने के लिये छोड़ दिया जाता था. ऐसा करने थे तने से रेशेनुमा छाल अलग हो जाती थी जिसको कूटकर व धोकर और तद्पश्चात घर लाकर तहरा ( लकड़ी का दोमुहाँ यंत्र जिसमें रेशे लपेट कर पयाँण दी जाती थी) की मदद से  रस्सियाँ बटीं जाती थी. विभिन्न मोटाई की रस्सियाँ बटी जाती थी जिनका प्रयोग जंगल से पिरूल लाने के लिये जाल बुनने, मोहंग (कंधे पर लकड़ी (सीकीं) के सहारे दो तरफ सामान ढोने का जालीनुमा टोकरी) को बुनने, और बैलों के मुँह को बंद करने के लिये लगाने वाले माँव (जिससे वो चारा ना चर सकें) को बुनने और रसोई के बासों में (छत के नीचे पलजू के साथ लगे बासे) दूध, दही आदि के बरतनों को टाँकने (जिससे कि बिल्लियाँ मुँह ना मार सकें) के लिये जालनुमा टोकरी को बुनने, व जानवरों को बाधने व घास लाने की रस्सी (ज्योड़) आदि के लिये किया जाता था.
(Bhekua Tree Importance of flora in Uttarakhand)

बाद-बाद में कुछ व्यवसायी महिलाओं ने इसका प्रयोग वाल-हैंगिग बनाने (जिसमें एक महिला के चित्र को को पीठ की तरफ से बिठाकर उसके बालों को लट बाध कर दर्शाया जाता था) में भी किया गया और इसको गेहूँ के नौवों के साथ बुनकर चटाईयाँ भी बनायी. पुराने समय में इसकी पतली लकड़ियों (स्वाठ) का उपयोग ईधन के अभाव में आग जलाने व बिजली के अभाव में मशाल (भक्वोंक–राँख जसिक चीड़ क पेड़ से छिल्कवाँक-राँख बणूणीं) बनाने में भी किया जाता था. अब आप विचार करो कि अगर साबुन, शैम्पू, रस्सी, विद्युत आदि आविष्कार आज नहीं  होते तो हम भी इस युग में भेकुए के गुण गा रहे होते.

फोटो : हिमानी अधिकारी

आज इन आविष्कारों नें जहाँ मानवों की दिनचर्या को सुगम बना दिया है वहीं दूसरी ओर कई अन्य खतरों जैसे कि शैम्पू से होने वाले पार्श्व प्रभाव, नाईलोन की रस्सियों के अपशिष्ट से होने वाले प्रदूषण, और विद्युत पैदा करने के जोखिम भरे तरीकों व विद्युत उपकरणों से होने वाले पर्यावरणीय नुकसानों की संभावनाओं को भी बढ़ा दिया है. जहाँ पूरी दुनियाँ अब जैविक खेती, बायोडिग्रेडेबल पैकेजिंग, व ग्रीन इलेक्ट्रिसिटी आदि की संभावनाऐं तलाश करने में जुटी हो, वहाँ भेकुए पर शोध कर व हमारे पूर्वजों के आविष्कार रूपी पहियों को इस्तेमाल कर समाज व व्यवसायिक केन्द्रों को एक गति दी जा सकती है.
(Bhekua Tree Importance of flora in Uttarakhand)

प्रोफेसर राकेश बेलवाल, सोहार विश्वविद्यालय, सल्तनेत औफ ओमान में कार्यरत हैं. मूल रूप से कुमाऊं के रहने वाले राकेश बेलवाल से उनकी ईमेल आईडी rakesh.belwal@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है.

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें: Kafal Tree Online

Support Kafal Tree

.

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Kafal Tree

Recent Posts

नेत्रदान करने वाली चम्पावत की पहली महिला हरिप्रिया गहतोड़ी और उनका प्रेरणादायी परिवार

लम्बी बीमारी के बाद हरिप्रिया गहतोड़ी का 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया.…

3 days ago

भैलो रे भैलो काखड़ी को रैलू उज्यालू आलो अंधेरो भगलू

इगास पर्व पर उपरोक्त गढ़वाली लोकगीत गाते हुए, भैलों खेलते, गोल-घेरे में घूमते हुए स्त्री और …

3 days ago

ये मुर्दानी तस्वीर बदलनी चाहिए

तस्वीरें बोलती हैं... तस्वीरें कुछ छिपाती नहीं, वे जैसी होती हैं वैसी ही दिखती हैं.…

6 days ago

सर्दियों की दस्तक

उत्तराखंड, जिसे अक्सर "देवभूमि" के नाम से जाना जाता है, अपने पहाड़ी परिदृश्यों, घने जंगलों,…

1 week ago

शेरवुड कॉलेज नैनीताल

शेरवुड कॉलेज, भारत में अंग्रेजों द्वारा स्थापित किए गए पहले आवासीय विद्यालयों में से एक…

2 weeks ago

दीप पर्व में रंगोली

कभी गौर से देखना, दीप पर्व के ज्योत्सनालोक में सबसे सुंदर तस्वीर रंगोली बनाती हुई एक…

2 weeks ago