हॉलीवुड की सबसे सफल सीरीज मानी जाने वाली जेम्स बॉन्ड फिल्मों की अगली कड़ी के रूप में बन रही फिल्म का नाम है ‘बॉन्ड 25’. इस फिल्म में भी डेनियल क्रेग ही जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने वाले हैं. अनुमान है कि फिल्म 2019 के अक्टूबर महीने में रिलीज़ होगी. माना जा रहा है कि इस फिल्म के बाद डेनियल क्रेग के बदले कोई दूसरा कलाकार इस रोल को करेगा.
कुछ साल पहले जेम्स बॉन्ड सीरीज के प्रोड्यूसर्स में से एक ने इच्छा व्यक्त की थी कि अगला जेम्स बॉन्ड अफ्रीकी मूल का कोई अभिनेता होना चाहिए. इस समाचार के छपने के कुछ समय के बाद हॉलीवुड के एक स्थापित कलाकार इदरीस एल्बा ने जेम्स बॉन्ड की सिग्नेचर शैली में ट्वीट किया – “माई नेम इज एल्बा, इदरीस एल्बा.” बस उसके बाद अफवाहों और कयासों का सिलसिला चल निकला है कि दुनिया को जेम्स बॉन्ड के रूप में अफ्रीकी मूल का यही कलाकार देखने को मिलेगा.
न सिर्फ कद-काठी और शारीरिक फिटनेस के हिसाब से बल्कि आयु के हिसाब से भी इदरीस एल्बा इस रोल के लिए निर्माता-निर्देशक की पहली पसंद माने जा रहे हैं. मिसाल के लिए रोजर मूर ने जब जेम्स बॉन्ड फिल्म साइन की थी उनकी उम्र 45 साल थी. एल्बा भी उतनी ही आयु के हैं.
6 सितम्बर 1972 को जन्मे ब्रिटिश अभिनेता, निर्माता, संगीतकार और डीजे इदरीस एल्बा का पूरा नाम इद्रीस्सा आकूना एल्बा है. एल्बा ने नेल्सन मंडेला की ज़िन्दगी पर बनी बायोपिक ‘मंडेला- लॉन्ग वाक टू फ्रीडम’ में मुख्य भूमिका अदा की थी. उनका एक और महत्वपूर्ण रोल था एचबीओ की सीरीज ‘स्ट्रिंगर बैल’ में ड्रग ट्रैफिकर का. वे हॉलीवुड के ए-क्लास अभिनेताओं में गिने जाते हैं.
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें