कला साहित्य

गिरगिट का सपना : मोहन राकेश की कहानी

एक गिरगिट था. अच्‍छा, मोटा-ताजा. काफी हरे जंगल में रहता था. रहने के लिए एक घने पेड़ के नीचे अच्‍छी-सी जगह बना रखी थी उसने. खाने-पीने की कोई तकलीफ नहीं थी. आसपास जीव-जन्‍तु बहुत मिल जाते थे. फिर भी वह उदास रहता था. उसका ख्‍याल था कि उसे कुछ और होना चाहिए था. और हर चीज, हर जीव का अपना एक रंग था. पर उसका अपना कोई एक रंग था ही नहीं. थोड़ी देर पहले नीले थे, अब हरे हो गए. हरे से बैंगनी. बैंगनी से कत्‍थई. कत्‍थई से स्‍याह. यह भी कोई जिन्‍दगी थी! यह ठीक था कि इससे बचाव बहुत होता था. हर देखने वाले को धोखा दिया जा सकता था. खतरे के वक्‍त जान बचाई जा सकती थी. शिकार की सुविधा भी इसी से थी. पर यह भी क्‍या कि अपनी कोई एक पहचान ही नहीं! सुबह उठे, तो कच्‍चे भुट्टे की तरह पीले और रात को सोए तो भुने शकरकन्‍द की तरह काले! हर दो घण्‍टे में खुद अपने ही लिए अजनबी! (Story Girgit ka Sapna)

उसे अपने सिवा हर एक से ईर्ष्‍या होती थी. पास के बिल में एक साँप था. ऐसा बढ़िया लहरिया था उसकी खाल पर कि देखकर मजा आ जाता था! आसपास के सब चूहे-चमगादड़ उससे खौफ खाते थे. वह खुद भी उसे देखते ही दुम दबाकर भागता था. या मिट्टी के रंग में मिट्टी होकर पड़ रहता था. उसका ज्‍यादातर मन यही करता था कि वह गिरगिट न होकर साँप होता, तो कितना अच्‍छा था! जब मन आया, पेट के बल रेंग लिए. जब मन आया, कुण्‍डली मारी और फन उठाकर सीधे हो गए.

एक रात जब वह सोया, तो उसे ठीक से नींद नहीं आई. दो-चार कीड़े ज्‍यादा निगल लेने से बदहजमी हो गई थी. नींद लाने के लिए वह कई तरह से सीधा-उलटा हुआ, पर नींद नहीं आई. आँखों को धोखा देने के लिए उसने रंग भी कई बदल लिए, पर कोई फायदा नहीं हुआ. हलकी-सी ऊँघ आती, पर फिर वही बेचैनी. आखिर वह पास की झाड़ी में जाकर नींद लाने की एक पत्‍ती निगल आया. उस पत्‍ती की सिफारिश उसके एक और गिरगिट दोस्‍त ने की थी. पत्‍ती खाने की देर थी कि उसका सिर भारी होने लगा. लगने लगा कि उसका शरीर जमीन के अन्‍दर धँसता जा रहा है. थोड़ी ही देर में उसे महसूस हुआ जैसे किसी ने उसे जिन्‍दा जमीन में गाड़ दिया हो. वह बहुत घबराया. यह उसने क्‍या किया कि दूसरे गिरगिट के कहने में आकर ख्‍याहमख्‍याह वह पत्‍ती खा ली. अब अगर वह जिन्‍दगी – भर जमीन के अन्‍दर ही दफन रहा तो?

वह अपने को झटककर बाहर निकलने के लिए जोर लगाने लगा. पहले तो उसे कामयाबी हासिल नहीं हुई. पर फिर लगा कि ऊपर जमीन पोली हो गई है और वह बाहर निकल आया है. ज्‍यों ही उसका सिर बाहर निकला और बाहर की हवा अन्‍दर गई, उसने एक और ही अजूबा देखा. उसका सिर गिरगिट के सिर जैसा ना होकर साँप के सिर जैसा था. वह पूरा जमीन से बाहर आ गया, पर साँप की तरह बल खाकर चलता हुआ. अपने शरीर पर नजर डाली, तो वही लहरिया नजर आया जो उसे पास वाले साँप के बदन पर था. उसने कुण्‍डली मारने की कोशिश की, तो कुण्‍डली लग गई. फन उठाना चाहा तो, फन उठ गया. वह हैरान भी हुआ और खुश भी. उसकी कामना पूरी हो गई थी. वह साँप बन गया था.

साँप बने हुए उसने आसपास के माहौल को देखा. सब चूहे-चमगादड़ उससे खौफ खाए हुए थे. यहाँ तक कि सामने के पेड़ का गिरगिट भी डर के मारे जल्‍दी-जल्‍दी रंग बदल रहा था. वह रेंगता हुआ उस इलाके से दूसरे इलाके की तरफ बढ़ गया. नीचे से जो पत्‍थर-काँटे चुभे, उनकी उसने परवाह नहीं की. नया-नया साँप बना था, सो इन सब चीजों को नजर-अन्‍दाज किया जा सकता था. पर थोड़ी दूर जाते-जाते सामने से एक नेवला उसे दबोचने के लिए लपका, तो उसने सतर्क होकर फन उठा लिया.

उस नेवले की शायद पड़ोस के साँप से पुरानी लड़ाई थी. साँप बने गिरगिट का मन हुआ‍ कि वह जल्‍दी से रंग बदले ले, पर अब रंग कैसे बदल सकता था? अपनी लहरिया खाल की सारी खूबसूरती उस वक्‍त उसे एक शिकंजे की तरह लगी. नेवला फुदकता हुआ बहुत पास आ गया था. उसकी आँखें एक चुनौती के साथ चमक रही थीं. गिरगिट आखिर था तो गिरगिट ही. वह सामना करने की जगह एक पेड़ के पीछे जा छिपा. उसकी आँखों में नेवले का रंग और आकार बसा था. कितना अच्‍छा होता अगर वह साँप न बनकर नेवला बन गया होता!

तभी उसका सिर फिर भारी होने लगा. नींद की पत्‍ती अपना रंग दिखा रही थी. थोड़ी देर में उसने पाया कि जिस्‍म में हवा भर जाने सह वह काफी फूल गया है. ऊपर तो गरदन निकल आई है और पीछे को झबरैली पूँछ. जब वह अपने को झटककर आगे बढ़ा, तो लहरिया साँप एक नेवले में बदल चुका था.

उसने आसपास नजर दौड़ाना शुरू किया कि अब कोई साँप नजर आए, तो उसे वह लपक ले. पर साँप वहाँ कोई था ही नहीं. कोई साँप निकलकर आए, इसके लिए उसने ऐसे ही उछलना-कूदना शूरू किया. कभी झाड़ियों में जाता, कभी बाहर आता. कभी सिर से जमीन को खोदने की कोशिश करता. एक बार जो वह जोर-से उछला तो पेड़ की टहनी पर टँग गया. टहनी का काँटा जिस्‍म में ऐसे गड़ गया कि न अब उछलने बने, न नीचे आते. आखिर जब बहुत परेशान हो गया, तो वह मनाने लगा कि क्‍यों उसने नेवला बनना चाहा. इससे तो अच्‍छा था कि पेड़ की टहनी बन गया होता. तब न रेंगने की जरूरत पड़ती, न उछलने-कूदने की. बस अपनी जगह उगे हैं और आराम से हवा में हिल रहे हैं.

नींद का एक और झोंका आया और उसने पाया कि सचमुच अब वह नेवला नहीं रहा, पेड़ की टहनी बन गया है. उसका मन मस्‍ती से भर गया. नीचे की जमीन से अब उसे कोई वास्‍ता नहीं था. वह जिन्‍दगी भर ऊपर ही ऊपर झूलता रह सकता था. उसे यह भी लगा जैसे उसके अन्‍दर से कुछ पत्तियाँ फूटने वाली हों. उसने सोचा कि अगर उसमें फूल भी निकलेगा, तो उसका क्‍या रंग होता? और क्‍या वह अपनी मर्जी से फूल का रंग बदल सकेगा?

पर तभी दो-तीन कौवे उस पर आ बैठे. एक न उस पर बीट कर दी, दूसरे ने उसे चोंच से कुरेदना शुरू किया. उसे बहुत तकलीफ हुई. उसे फिर अपनी गलती के लिए पश्‍चाताप हुआ. अगर वह टहनी की जगह कौवा बना होता तो कितना अच्‍छा था! जब चाहो, जिस टहनी पर जा बैठो, और जब चाहो, हवा में उड़ान भरने लगो!

अभी वह सोच ही रहा था कि कौवे उड़ खड़े हुए. पर उसने हैरान होकर देखा कि कौवों के साथ वह भी उसी तरह उड़ खड़ा हुआ है. अब जमीन के साथ-साथ आसमान भी उसके नीचे था. और वह ऊपर-ऊपर उड़ा जा रहा था. उसके पंख बहुत चमकीले थे. जब चाहो उन्‍हें झपकाने लगो, जब चाहे सीधे कर लो. उसने आसमान में कई चक्‍कर लगाए और खूब काँय-काँय की. पर तभी नजर पड़ी, नीचे खड़े कुछ लड़कों पर जो गुलेल हाथ में लिए उसे निशाना बना रहे थे. पास उड़ता हुआ एक कौवा निशाना बनकर नीचे गिर चुका था. उसने डरकर आँखें मूँद लीं. मन ही मन सोचा कि कितना अच्‍छा होता अगर वह कौवा न बनकर गिरगिट ही बना रहता.

पर जब काफी देर बाद भी गुलेल का पत्‍थर उसे नहीं लगा, तो उसने आँखें खोल लीं. वह अपनी उसी जगह पर था जहाँ सोया था. पंख-वंख अब गायब हो गए थे और वह वही गिरगिट का गिरगिट था. वही चूहे-चमगादड़ आसपास मण्‍डरा रहे थे और साँप अपने बिल से बाहर आ रहा था. उसने जल्‍दी से रंग बदला और दौड़कर उस गिरगिट की तलाश में हो लिया जिसने उसे नींद की पत्‍ती खाने की सलाह दी थी. मन में शुक्र भी मनाया कि अच्‍छा है वह गिरगिट की जगह और कुछ नहीं हुआ, वरना कैसे उस गलत सलाह देने वाले गिरगिट को गिरगिटी भाषा में मजा चखा पाता!

इसे भी पढ़ें : बिना दूल्हे वाली बारात की भी परम्परा थी हमारे पहाड़ों में

इसे भी पढ़ें : उत्तराखण्ड में वर्तमान शिक्षा प्रणाली का पहला स्कूल 1840 में श्रीनगर में खुला

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें: Kafal Tree Online

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Sudhir Kumar

View Comments

  • मोहन राकेश की बेहतरीन कहानी। पढ़ाने के लिए धन्यवाद।

Recent Posts

अंग्रेजों के जमाने में नैनीताल की गर्मियाँ और हल्द्वानी की सर्दियाँ

(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में आज से कोई 120…

2 days ago

पिथौरागढ़ के कर्नल रजनीश जोशी ने हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान, दार्जिलिंग के प्राचार्य का कार्यभार संभाला

उत्तराखंड के सीमान्त जिले पिथौरागढ़ के छोटे से गाँव बुंगाछीना के कर्नल रजनीश जोशी ने…

2 days ago

1886 की गर्मियों में बरेली से नैनीताल की यात्रा: खेतों से स्वर्ग तक

(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में…

3 days ago

बहुत कठिन है डगर पनघट की

पिछली कड़ी : साधो ! देखो ये जग बौराना इस बीच मेरे भी ट्रांसफर होते…

4 days ago

गढ़वाल-कुमाऊं के रिश्तों में मिठास घोलती उत्तराखंडी फिल्म ‘गढ़-कुमौं’

आपने उत्तराखण्ड में बनी कितनी फिल्में देखी हैं या आप कुमाऊँ-गढ़वाल की कितनी फिल्मों के…

4 days ago

गढ़वाल और प्रथम विश्वयुद्ध: संवेदना से भरपूर शौर्यगाथा

“भोर के उजाले में मैंने देखा कि हमारी खाइयां कितनी जर्जर स्थिति में हैं. पिछली…

1 week ago