जनकवि गिर्दा को आज अल्मोड़ा के रंगकर्मियों, आन्दोलनकारियों व आम लोगों ने उनकी आठवीं पुण्यतिथि पर उनके गीत गाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर वक्ताओं ने गिर्दा के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाएं साझा कीं. उनके गीतों की धुनों पर लोगों ने झोड़ा नृत्य भी किया. इस अवसर पर रंगकर्मी नवीन बिष्ट, मनमोहन चौधरी, ध्रुव टम्टा, लता पाण्डे, पी. सी. तिवारी, हयात रावत, शम्भू राणा, कुणाल तिवारी, रेवती बिष्ट, दिग्विजय सिंह बिष्ट, ईश्वर जोशी. जंगबहादुर थापा आदि लोग उपस्थित रहे.
इस के साथ ही पहरू संस्था द्वारा भी नगरपालिका सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन कर गिर्दा को याद किया गया. नगर के अनेक बुद्धिजीवियों व रंकर्मियों ने कार्यक्रम में शिरकत की.
(रिपोर्ट व वीडियो: जय्मित्र सिंह बिष्ट)
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें
1 Comments
Dr S K Joshi
नमन