समाज

अल्मोड़े का अनरिया जिसने भूत-भिसौंड़ों से मडुवे के खेतों में गुड़ाई करवाई

अल्मोड़ा के पास ही एक गांव था जिसका नाम था अन्यारीकोट. अन्यारीकोट के लोग भूत-भिसौंड़े को नियंत्रित करने में माहिर माने जाते थे. अन्यारिकोट के लोगों के लोगों के विषय में तरह-तरह के किस्से कहे जाते हैं उन्हें यूं ही भूत-भिसौंड़े को नियंत्रित करने वाला नहीं माना जाता. एक कहानी कुछ ऐसी है-
(Folktale of Almora Uttarakhand)

अल्मोड़ा के पूरब में सुयाल नदी के नीचे एक श्मसान घाट है जहाँ इलाके के लोगों का क्रिया-कर्म होता था. कहते हैं कि अंधेरी रात में यहां भूत-भिसौंड़े आते और अपने ढोल-दम्मू बजाकर भयानक आवाजों के साथ नाचते. इन भूतों में कोई बिना मुंडी का होता तो कोई बिना हाथ पैर का, किसी की आँखों से खून निकल रहा होता तो किसी की आँखों की जगह काले खड्डे होते, किसी का बड़ा सा मुंह होता तो किसी के निकले हुये नुकीले दांत. कुछ अपने राजा को पालकी में लेकर चल रहे थे जो कि उन सब में सबसे भयावह था. कुछ उसके साथ उड़ रहे थे तो कुछ उसके आगे-पीछे नाच रहे थे. पर एक बात जो सभी में समान थी वह यह कि सबके पैर उल्टे थे.

एक बार अनरिया नाम का आदमी अपने गांव को लौट रहा था कि तभी उसकी मुलाक़ात भूत-भिसौंड़ों के इस दल से हुई. अनरिया खूब साहसी था उसने भूत-भिसौंड़ों का डटकर सामना किया और उनके राजा को अपने कब्जे में ले लिया. भूत-भिसौंड़ों के खूब डराने के बाद भी उसने उसे अपनी बाहों के जोर से उसे तबतक जकड़कर रखा जब तक उसने हार मानकर यह न कहा कि वह क्या चाहता है? अनरिया ने अपनी बुद्धि का प्रयोग कर भूतों के राजा से कहा कि एक अल्मोड़ा के दूसरे कोने के गांव खत्याड़ी का सारा पोस्सा (गोबर की खाद) उसके गांव के खेतों में आ जाये और दूसरा उसके गांव के खेतों में मडुवे की बढ़िया से गुड़ाई हो जाये. भूतों के राजा ने हांमी भरी तो जाकर अनरिया ने भूत-भिसौंड़ों के राजा को छोड़ा.
(Folktale of Almora Uttarakhand)

अगली सुबह जब अनरिया ने अपने घर का दरवाजा खोला तो क्या देखता है. पूरे गांव में बढ़िया कर पोस्सा पड़ा है फिर वह अपने मडुवे के खेतों की ओर गया. अरे, उसने क्या देखा, सारे के सारे मडुवे के पेड़ उखाड़कर घास-पूस के साथ रखे हैं. उसे भूत-भिसौंड़ों पर खूब गुस्सा आया. पिछले रात की जीत के बाद उसे भूत-भिसौंड़ों का ख़ास डर तो रहा नहीं. उसने दिन ढलने का इंतजार किया और अँधेरा होने पर एक डंडा लेकर चल दिया नदी किनारे. भूत-भिसौंड़ों का झुण्ड उस रात फिर आया. उसने अपना डंडा निकाला और सीधा राजा की गर्दन दबोच ली.

ऊँची आवाज में अनरिया ने बड़े तिरस्कार भरे स्वर से राजा को उसके किए नुकसान के लिये डांट लगाई. भूत-भिसौंड़ों का राजा डर गया और कहने लगा- हमें नहीं पता था कि मडुवे की गुड़ाई कैसे करते हैं, उनके द्वारा यह गलती अनजाने में हो गयी. अनरिया ने भूत-भिसौंड़ों के राजा को उसकी बेवकूफी के लिये खूब गालियाँ दी और उसे मडुवे की गुड़ाई करना सिखाया.

अबकी बार छोड़ने से पहले अनरिया को भूतों के राजा ने वचन दिया कि वह उसे और उसकी पीढ़ी को ऐसी शक्ति दे रहा है जिससे अगर कोई भूत-भिसौंड़ किसी आदमी से चिपट जाये तो वो लोग उसे भगा सकते हैं और भविष्य में सभी भूत-भिसौंड़ों उनकी सेवा में रहेंगे. अगली सुबह जब अनरिया उठा तो उसने देखा कि उसके गांव में सभी के खेतों में मडुवे की अच्छी तरह से गुड़ाई हुई है. इस घटना के बाद से ही अनरिया और उसकी पीढ़ी के लोगों ने भूत-भिसौंड़ों भगाने में महारत हासिल कर ली थी.
(Folktale of Almora Uttarakhand)

यह कथा ई. शर्मन ओकले और तारादत्त गैरोला की 1935 में छपी किताब ‘हिमालयन फोकलोर’ से ली गयी है. मूल अंग्रेजी से इसका अनुवाद गिरीश लोहनी ने किया है. इस पुस्तक में इन लोक कथाओं को अलग-अलग खण्डों में बांटा गया है. प्रारम्भिक खंड में ऐतिहासिक नायकों की कथाएँ हैं जबकि दूसरा खंड उपदेश-कथाओं का है. तीसरे और चौथे खण्डों में क्रमशः पशुओं व पक्षियों की कहानियां हैं जबकि अंतिम खण्डों में भूत-प्रेत कथाएँ हैं.

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें: Kafal Tree Online

दुनिया में सबसे पहले चावल की खेती चूहे और चुहिया ने की: कुमाऊनी लोककथा

-काफल ट्री फाउंडेशन

Support Kafal Tree

.

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Kafal Tree

Recent Posts

अंग्रेजों के जमाने में नैनीताल की गर्मियाँ और हल्द्वानी की सर्दियाँ

(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में आज से कोई 120…

2 days ago

पिथौरागढ़ के कर्नल रजनीश जोशी ने हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान, दार्जिलिंग के प्राचार्य का कार्यभार संभाला

उत्तराखंड के सीमान्त जिले पिथौरागढ़ के छोटे से गाँव बुंगाछीना के कर्नल रजनीश जोशी ने…

3 days ago

1886 की गर्मियों में बरेली से नैनीताल की यात्रा: खेतों से स्वर्ग तक

(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में…

4 days ago

बहुत कठिन है डगर पनघट की

पिछली कड़ी : साधो ! देखो ये जग बौराना इस बीच मेरे भी ट्रांसफर होते…

4 days ago

गढ़वाल-कुमाऊं के रिश्तों में मिठास घोलती उत्तराखंडी फिल्म ‘गढ़-कुमौं’

आपने उत्तराखण्ड में बनी कितनी फिल्में देखी हैं या आप कुमाऊँ-गढ़वाल की कितनी फिल्मों के…

4 days ago

गढ़वाल और प्रथम विश्वयुद्ध: संवेदना से भरपूर शौर्यगाथा

“भोर के उजाले में मैंने देखा कि हमारी खाइयां कितनी जर्जर स्थिति में हैं. पिछली…

1 week ago