इतिहास

गढ़वाली चित्रकला की विशेषताएं

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये क्लिक करें – Support Kafal Tree

गढ़वाल के चित्र भी कांगड़ा के समान ही लघुचित्र हैं ओर पहली दृष्टि में कांगड़ा और गढ़वाल के चित्रों को पृथक करना कठिन है, परन्तु फिर भी गढ़वाल की स्थानीय वनस्पति, घरेलू वातावरण और रेखा की विशिष्टता ने गढ़वाल शैली में एक निजत्व स्थापित कर दिया है. गढ़वाल शैली में सरल विधान और शक्तिशाली शिथिल रेखा से अंकित आकृतियां या काली रेखा से अंकित आकृतियां उसको कांगड़ा शैली से स्पष्ट पृथक कर देती हैं.
(Features of Garhwali painting)

रेखा तथा मानव प्राकृतियां

गढ़वाल शैली के चित्रों में प्राकृतियों को कांगड़ा शैली की अपेक्षा सरल और सपाट बताया गया है और रेखा भी उतनी कोमल, गोलाईयुक्त और डोलपूर्ण नहीं है. गढ़वाल शैली के चित्रों में रेखा पधिक बलवती धोर प्रवाहपूर्ण है. गढ़वाल शैली को आकृतियों में अधिकांश वक्रीय आकृतियों को अपनाया गया है. स्त्रियों को सुन्दर और भावपूर्ण मुद्रा में बनाया गया है. बड़े-बड़े कमल नेत्र, लम्बी सीधी नाक, गोल चिबुक, भावाभिव्यंजक हस्त मुद्रायें तथा अंग भंगिमायें गढ़वाल शैली की स्त्री-आकृतियों की विशिष्टता है. कुछ चित्रों में काली स्याही से चित्र की आकृतियों की खुलाई की गई है जो रूहेला प्रभाव है.

वस्त्र तथा आभूषण

स्त्रियों को कोहनी तक आस्तोनदार चोली, लहंगा तथा पारदर्शी दुपट्टा ओढ़े बनाया गया है. कपड़ों की शिकनें, तथा मोड़ों को अंकित करने में चित्रकार ने कुशलता का परिचय दिया है. पुरुषों के पहनावे में विशेषतया लम्बा जामा चुस्त तथा पाजामा और पगड़ी, पटका आदि बनाये गये हैं.

भवन तथा घरेलू दृश्य

गढ़वाल शैली के अधिकांश चित्रों में प्रकृति को विशेष महत्व दिया गया है परन्तु किसी-किसी चित्र उदाहरण में रूहेला नक्काशीदार द्वारों का भवन में प्रयोग है. पर्वतों का पृष्ठभूमि में चित्रण किया गया है जिनमें स्थानीयता है. गढ़वाल के चित्रों में घरेलू दृश्य जैसे शयनकक्ष स्नान, शृंगार तथा रसोई श्रादि से सम्बन्धित दृश्य प्राप्त होते हैं. एक चित्र उदाहरण में यशोदा कृष्ण के लिए भोजन पका रही है. इस चित्र में रसोई का वातावरण सुन्दरता से दिखाया गया है. इसी प्रकार एक अन्य चित्र में प्रातःकाल की पूजा का दृश्य अंकित किया गया है जिनमें एक पुजारी को पूजा-उपासना में लीन अंकित किया गया है.
(Features of Garhwali painting)

प्रकृति नया वनस्पति

गढ़वाल के चित्रकार ने स्थानीय प्रकृति की सुरम्य छवि को अपने चित्रों में बड़ी कुशलता से संयोजित किया है. चित्रकार ने यमुना नदी को मैदान के समतल धरातल पर प्रवाहित सरिता के समान नहीं बनाया है, बल्कि पहाड़ी सरिता यमुना को ऊंचे-नीचे गढ़वाली धरातल के क्षेत्र से प्रवाहित होते दिखाया गया है. चित्रकार ने सरिता के दोनों किनारों पर मैदानी भाग न दिखाकर ऊंचे-ऊंचे, टेढ़े-मेढ़े गहरे रंग के टीले बनाये हैं, जो वृक्षों से आच्छादित हैं. गढ़वाल शैली के चित्र में ऊंची पर्वत चोटियों को बनाया गया है.

गढ़वाल शैली के चित्रों में पृष्ठभूमि में दृश्य चित्रण की पद्धति बहुत कुछ मुगल शैली से प्रभावित है. दृश्यों में अधिकांश आम, गुलमोहर, केला, अमलताश, वट आदि वृक्षों का अंकन किया गया है.

हाशिये

गढ़वाल शैली के चित्रों में कभी-कभी हाशियों को भी बनाया गया और इन हाशियों में आलेखन बनाये गए हैं जिसमें सोने चांदी के रंगों का प्रयोग किया गया है. कुछ चित्रों में संगरफी तथा सवज (हरे) रंग को पट्टियों से हाशिए बनाये गये हैं जो रुहेला चित्र है. गढ़वाल शैली की इन विशेषताओं के अतिरिक्त अधिकांश प्रविधि काँगड़ा शैली के समान है.

विषय

गढ़वाल के चित्रकारों का चित्रण-विषय भागवत पुराण, रामायण, बिहारी सतसई, मतिराम, तथा रागमाला है. इन विषयों के अतिरिक्त चित्रकार ने अनेक देवी देवताओं के चित्रों का निर्माण किया है. यहाँ रुकमिणी मंगल, नल दमयन्ती, गीत गोविन्द, नायिका भेद, दशावतार, अष्टदुर्गा, कामसूत्र शिव पुराण, आदि पर भी चित्र बनाये गये.

टिहरी गढ़वाल के चित्रकारों ने कांगड़ा के चित्रकारों के समान ही राधाकृष्ण का प्रेम-सम्बन्ध लेकर शृंगार के अनेक पक्षों पर चित्र बनाए हैं. अतः गढ़वाल की कला को धार्मिक-कला माना जा सकता है.
(Features of Garhwali painting)

प्रकाश बुक डिपो बरेली से प्रकाशित डॉ. अविनाश बहादुर की किताब ‘भारतीय चित्रकला का इतिहास’ से साभार

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Kafal Tree

Recent Posts

अंग्रेजों के जमाने में नैनीताल की गर्मियाँ और हल्द्वानी की सर्दियाँ

(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में आज से कोई 120…

2 days ago

पिथौरागढ़ के कर्नल रजनीश जोशी ने हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान, दार्जिलिंग के प्राचार्य का कार्यभार संभाला

उत्तराखंड के सीमान्त जिले पिथौरागढ़ के छोटे से गाँव बुंगाछीना के कर्नल रजनीश जोशी ने…

2 days ago

1886 की गर्मियों में बरेली से नैनीताल की यात्रा: खेतों से स्वर्ग तक

(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में…

3 days ago

बहुत कठिन है डगर पनघट की

पिछली कड़ी : साधो ! देखो ये जग बौराना इस बीच मेरे भी ट्रांसफर होते…

4 days ago

गढ़वाल-कुमाऊं के रिश्तों में मिठास घोलती उत्तराखंडी फिल्म ‘गढ़-कुमौं’

आपने उत्तराखण्ड में बनी कितनी फिल्में देखी हैं या आप कुमाऊँ-गढ़वाल की कितनी फिल्मों के…

4 days ago

गढ़वाल और प्रथम विश्वयुद्ध: संवेदना से भरपूर शौर्यगाथा

“भोर के उजाले में मैंने देखा कि हमारी खाइयां कितनी जर्जर स्थिति में हैं. पिछली…

1 week ago