अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया की ग्राम पंचायत धनस्यारी की रहने वाली रुचिका नेगी मात्र 10 बरस की उम्र में भारत के नंबर वन डांस रियलिटी शो ‘डांस प्लस’ के लिए हुआ है. इस शो के लिए चुने गए 9 लोगों में से रुचिका एक है. रुचिका उत्तराखण्ड से चुनी गयी अकेले प्रतिभागी हैं. (Ruchika Negi Dance Plus)
उत्तराखण्ड के एक गुमनाम गांव धनस्यारी से रुपहले पर्दे तक का यह सफ़र रुचिका और उनके परिवार के लिए काफी संघर्षों भरा रहा है. बचपन से ही नृत्य में गहरी दिलचस्पी लेने वाली रुचिका के पिता ने उनकी इस प्रतिभा को पहचाना और बेटे के सपनों के लिए कुछ भी कर गुजरने का फैसला लिया. रुचिका के पिता संजय नेगी ने उत्तराखण्ड के अपने कारोबार को भी बंद कर रुचिका के लिए मुम्बई आने का फैसला लिया. सामान्य मध्यमवर्गीय जीवन बसर कर रहे संजय 2 साल पहले मुम्बई पहुंच गए और मायानगरी में डिलीवरी बॉय की जॉब करने लगे. कुल मिलाकर संजय ने रुचिका के हुनर को देश के सामने लाने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया. लेकिन रुचिका ने भी अपने पिता को निराश नहीं होने दिया और देश के सबसे बड़े डांस शो में जगह बनाने में कामयाब रहीं.
परिवार का त्याग और रुचिका के मेहनत ने रंग दिखाया और उनका चयन ‘डांस प्लस’ जैसे घर-घर में मशहूर टीवी शो के लिए हो गया. कड़ी प्रतियोगिता के पांच चरण पार करने के बाद रुचिका का चयन इस प्रतियोगिता के लिए हो गया. अंतिम चरण में रुचिका को ले जाने तक के लिए उनके पिता को एक परिचित से कर्ज लेना पड़ा.
कुल मिलाकर छोटे पर्दे पर उत्तराखण्ड लगातार दस्तक दे रहा है. विभिन्न रियलिटी शोज में उत्तराखण्ड का टैलेंट बीते दिनों दिखाई दिया है. फिलहाल चम्पावत के पवनदीप पूरे देश में छाए हुए हैं और अब रुचिका अपने डांस का जादू बिखेरती नजर आएँगी. (Ruchika Negi Dance Plus)
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें
1 Comments
जय प्रकाश
यकुलान्स का शाब्दिक अर्थ क्या है ।