आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल अजय कोठियाल ने उत्तराखंड की सियासत में गर्मी ला दी है. अपने फेसबुक पोस्ट में कर्नल अजय कोठियाल ने लिखा –
पाँच वर्षों में भाजपा ने उत्तराखंड को बर्बाद कर दिया…
मैं सौभाग्यशाली हूँ कि मेरी पार्टी ने मुझे उत्तराखण्ड के वर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के सामने गंगोत्री उपचुनाव लड़ने का मौक़ा दिया है. मैं गंगोत्री विधानसभा के कई गाँवों में गया. लोग बहुत दुखी हैं. मुझे विश्वास है कि इस बार जनता की जीत होगी.
जय हिंद. जय उत्तराखंड.
(Uttarakhand By Election News)
पाँच वर्षों में भाजपा ने उत्तराखंड को बर्बाद कर दिया…
— Col Ajay Kothiyal, KC, SC, VSM (R.) (@ColAjayKothiyal) July 1, 2021
मैं सौभाग्यशाली हूँ कि मेरी पार्टी ने मुझे CM @TIRATHSRAWAT के सामने गंगोत्री उपचुनाव लड़ने का मौक़ा दिया है। मैं गंगोत्री के कई गाँवों में गया। लोग बहुत दुखी हैं। मुझे विश्वास है कि इस बार जनता की जीत होगी।
जय हिंद। https://t.co/M5hU95ECav
गंगोत्री विधानसभा की सीट से आम आदमी पार्टी का टिकट कर्नल अजय कोठियाल को दिए जाने का फैसला पार्टी द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा बताया गया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कर्नल कोठियाल को टिकट दिए जाने पर बधाई दी हो लिखा-
कर्नल साहिब, शुभकामनाएँ
आपने फ़ौज में अपनी जान की बाज़ी लगाकर देश की रक्षा की. अब उत्तराखंड आपकी ओर देख रहा है. यहाँ की भ्रष्ट राजनीति भी साफ़ करनी है.
(Uttarakhand By Election News)
कर्नल साहिब, शुभकामनाएँ।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 1, 2021
आपने फ़ौज में अपनी जान की बाज़ी लगाकर देश की रक्षा की। अब उत्तराखंड आपकी ओर देख रहा है। यहाँ की भ्रष्ट राजनीति भी साफ़ करनी है। https://t.co/jJr7gn78Iv
कर्नल अजय कोठियाल ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को चुनौती तो दे दी है लेकिन समय बतायेगा की इस चुनौती में गंगोत्री की जनता किसका साथ देती है. हालांकि कर्नल कोठियाल और आम आदमी पार्टी का यह कदम उत्तराखंड की राजनीति में पार्टी का भविष्य जरुर तय करेगा.
(Uttarakhand By Election News)
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : Kafal Tree Online
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें