संयुक्त राष्ट्र ने दिवाली को यादगार बनाने के लिए डाक टिकट जारी किया है. संयुक्त राष्ट्र डाक प्रशासन ने दिवाली उत्सव मनाने के लिए 19 अक्टूबर को एक विशेष कार्यक्रम पत्र जारी किया था. संयुक्त राष्ट्र की डाक एजेंसी (यूएसपीएस) ने दीवाली के उपलक्ष्य में दो तरह के विशेष डाक टिकट जारी किए हैं. 1.15 डॉलर की कीमत के इन डाक टिकटों में दियों की तस्वीर के साथ ‘यूनाइटेड नेशंस’ लिखा हुआ है.
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने एक ट्वीट में इन डाक टिकटों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘अच्छाई और बुराई के बीच संघर्ष हर दिन होता है. रोशनी के पावन त्योहार के अवसर पर दीवाली डाक टिकटों के पहले सेट में बुराई पर अच्छाई की जीत की हमारी साझा कोशिशों को दर्शाने के लिए यूएन स्टांप का धन्यवाद.’
संयुक्त राष्ट्र की तरफ से भी एक ट्वीट करके शुभकामना संदेश जारी किया गया है और इसमें भी इन टिकटों की तस्वीर साझा की गई है. इस ट्वीट में लिखा गया है, ‘दीपावली की शुभकामनाएं! रोशनी के इस त्योहार के दौरान मिट्टी के दिए जलाए जाते हैं जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक हैं.
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें