जहाँ एक ओर दिनों-दिन उत्तराखंड के गांवों से पलायन हो रहा है वहीं दूसरी ओर समय-समय पर कुछ युवा उम्मीद जगा रहे हैं कि उत्तराखंड का गुज़रा कल भले ही कैसा भी रहा हो, पर आने वाला कल जरूर सुनहरा होगा. (Someshwar Youth Donate Library for Village Youth)
सोमेश्वर के लद्युड़ा-सलोंज ग्रामसभा में कुछ युवाओं ने पहल करके बाल दिवस के अवसर पर अपने गांव के बच्चों को पुस्तकालय का तोहफ़ा दिया है.
गांव के युवा प्रकाश नेगी, नीरज नेगी, गणेश बोरा, विनोद नेगी, और दलीप सिंह नेगी ने पुस्तकालय की स्थापना पर विचार किया और फिर गांव के अन्य लोगों से मंत्रणा करके पंचायत भवन में एक कमरा पुस्तकालय के लिए माँगा.
समस्त ग्रामीणों ने उनकी इस पहल को सराहा और ख़ुशी-ख़ुशी इसका स्वागत किया. नीरज (M.sc B. Ed) जो एक निजी स्कूल में शिक्षक हैं बच्चों को बेहतर दिशा निर्देश देने के लिए हर रविवार पुस्तकालय में उन्हें मुफ़्त कोचिंग भी देंगे. इस पुस्तकालय का नाम “गुरु गोरखनाथ पुस्तकालय” रखा गया है. (Someshwar Youth Donate Library for Village Youth)
निश्चित तौर पर ऐसे ही छोटे-छोटे प्रयासों से बड़े बदलाव आएँगे. इन युवाओं का भविष्य में भी ग्राम विकास हेतु अन्य समाजिक कार्य करने की मंशा है, ताकि पहाड़ समृद्ध हो सकें. हाल ही में सम्पन्न हुए पंचायत चुनावों में विजयी रही युवा ग्राम-प्रधान प्रत्याशी कविता नेगी (पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष,सोमेश्वर) से भी इन युवाओं को आशा है कि वे गांव को पूरे क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाएंगी.
– राजेंद्र सिंह नेगी ‘ग्रामीण’
ग्राम- लड्यूड़ा (सोमेश्वर) के रहने वाले राजेन्द्र सिंह नेगी फिलहाल नोएडा में रहते हैं. पुस्तकालय के लिए यदि कोई पुस्तकें दान करना चाहें तो राजेन्द्र नेगी से फोन नम्बर 7042082619 या [email protected] पर सम्पर्क कर सकते हैं.
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें
1 Comments
Neha
Great work bro proud of u ?