उत्तराखंड की स्नेह राणा ने आज इंग्लैंड में इतिहास रच दिया है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम से खेलने वाली स्नेह ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में एक पारी में चार विकेट लेकर और 50 से अधिक रन बनाकर कीर्तिमान स्थापित कर दिया. ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं. यह कारनामा करने वाली वह दुनिया की चौथी खिलाड़ी हैं.
(Sneh Rana Performance in England)
16 जून को शुरू हुए इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की थी. पहली पारी में इंग्लैंड ने नौ विकेट के नुकसान पर 396 रन बनाए थे. इंग्लैंड की इस पारी में स्नेह राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम किए थे.
दूसरी पारी में स्नेह राणा ने अपने बल्ले से भी कमाल दिखाया और नॉटआउट 80 रन बनाये. 154 गेंदों में 80 रन की इस शानदार पारी में उन्होंने 12 चौके लगाए. स्नेह राणा और तानिया भाटिया की पारी बदौलत भारतीय महिला टीम मैच ड्रा कराने में सफ़ल रही. 7 साल के लम्बे इंतजार के बाद भारतीय महिला टीम इंग्लैंड की धरती पर मैच ड्रा करने में सफ़ल रही.
(Sneh Rana Performance in England)
Sneh Rana is the first Indian, and fourth player overall, with both a 50+ score and a 4+ wicket haul on Women's Test debut 👏https://t.co/M8MZFYicFn | #ENGvIND pic.twitter.com/zHVXlZSo8z
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 19, 2021
18 फरवरी 1994 में देहरादून में जन्मी स्नेह राणा दाएं हाथ की बल्लेबाज हैं और गेंदबाजी में राईट आर्म ऑफ़ ब्रेक फेंकती हैं. ब्रिस्टल में हुये इस पहले मैच में स्नेह राणा को बतौर आलराउंडर शामिल किया गया था. श्रीलंका के खिलाफ 2014 अपने में वनडे और टी-20 करियर का आगाज करने वाली स्नेह ने 2016 तक भारत की ओर से 7 वन डे और 5 टी-20 मैच खेले.
इंग्लैंड के इस दौरे पर पूरे 5 साल बाद स्नेह राणा की भारतीय टीम में वापसी हुई. अपने प्रदर्शन से उन्होंने चयनकर्ताओं को निराश नहीं किया.
(Sneh Rana Performance in England)
काफल ट्री के फेसबुक पेज को लाइक करें : Kafal Tree Online
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें