हिमालय और चंद्रमा दोनों का सौंदर्य अद्वितीय है, दोनों को अलग-अलग भी देखें तो सुंदरता और रूप में इन दोनों जैसा कोई दूसरा नहीं और पर जब ये दोनों एक साथ हों तो फिर उस दृश्य के क्या कहने.
(Sharad Purnima Photos Uttarakhand)
हिमालय के सौंदर्य पर चार चांद लगाने खुद चंद्रमा शरद पूर्णिमा के दिन आता है तो यह दृश्य अद्वितीय होता है, अदभुत होता है. 25 व 26 नवंबर 2023 की शाम के दृश्य तस्वीरों में देखे जा सकते हैं. सभी तस्वीरें अल्मोड़ा, उत्तराखंड के बिनसर से लिए हैं, आप भी आंनद लीजिए चांद के साथ हिमालय का.
फोटो एवं विवरण काफल ट्री के अनन्य साथी जयमित्र सिंह बिष्ट, हिमालयन जेफर, की फेसबुक से लिया गया है.
जयमित्र सिंह बिष्ट
अल्मोड़ा के जयमित्र बेहतरीन फोटोग्राफर होने के साथ साथ तमाम तरह की एडवेंचर गतिविधियों में मुब्तिला रहते हैं. उनका प्रतिष्ठान अल्मोड़ा किताबघर शहर के बुद्धिजीवियों का प्रिय अड्डा है. काफल ट्री के अन्तरंग सहयोगी.
इसे भी पढ़ें: हुक्का क्लब अल्मोड़ा की रामलीला से एक्सक्लूसिव तस्वीरें
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें