Featured

अंग्रेजी शासन के ताबूत पर आखिरी कील

1857 के बाद फरवरी 1946 पहला मौका था जब भारतीय सेना ने ब्रिटिश शासन के विरुध्द खुलकर अपना रोष और असंतोष व्यक्त किया. इतिहास में यह विद्रोह भारतीय नौसेना विद्रोह नाम से दर्ज है. उत्तराखण्ड से इस विद्रोह में भाग लेने वालों में कोटद्वार के बद्रीदत्त पांडे, पौढ़ी गढ़वाल के गोकुल प्रसाद भट्ट, टिहरी के मोती सिंह, चमोली के शालिगराम, अल्मोड़ा के किमसेन आदि प्रमुख हैं.
कोटद्वार के बद्रीदत्त पांडे ने विद्रोह के विषय में बताया कि 11 फरवरी 1946 को कोलाबा स्थित सिगनल पर ट्रेनिंग सेंटर, वाई.एन.एस तलवार, बंबई में, अंग्रेज कमांडर विंग के नौसेना निरीक्षण के दौरान जगह-जगह जय हिन्द लिखा था मिला. विंग ने जब एक अन्य अंग्रेज अधिकारी से जय हिन्द का अर्थ पूछा तो उसने अर्थ हिन्दुस्तान की जय बताया. जब विंग ने परेड के दौरान सौनिकों से पूछा की दीवार पर जय हिन्द किसने लिखा तो मुहम्मद गुलाम नाम का एक कश्मीरी सैनिक छाती तानता हुआ कतार से निकलता बोला मैंने लिखा. इस पर उसे गिरफ्तार कर दूसरी जगह भेज दिया गया. जिससे सैनिकों में गुस्सा फ़ैल गया.
12 फरवरी के दिन बंबई स्थित जहाजों और बैरिकों के हजारों नाविकों ने कैसलवार में एकत्रित होकर 11 शर्तों को लेकर हड़ताल शुरू कर दी. नाविकों ने हड़ताली जुलूस निकाला जिसे बंबई की जनता ने सक्रिय सहयोग दिया. नौसेना के समर्थन में बंबई के तीन लाख मजदूरों ने भी हड़ताल कर दी. धीरे-धीरे यह हड़ताल करांची, कोचीन, विशाखापटनम आदि स्थानों में फ़ैल गया.
13 फरवरी को पुनः जब हड़ताली नौसेनिक जुलूस प्रदर्शन हेतु बाहर निकले तो आफ़िसर ने ड्यूटी पर खड़े मराठा सैनिकों को आदेश दिया कि नाविकों को रोकने के लिये बल का प्रयोग करें मराठा सैनिकों ने आदेश मानने से इनकार करा दिया. इसके बाद रायल मेराइन के सैनिकों को बुलाया गया. दोनों के बीच जमकर गोलाबारी हुई. उधर भारतीय नौसेना के समर्थन में भारतीय वायु सेना ने भी हड़ताल शुरू कर दी.
बाद में यह विद्रोह पं. नेहरू, वल्लभ भाई पटेल, जिन्ना, अरुणा आसफ अली आदि की मध्यस्थता के पश्चात समाप्त हुआ. इस समय जब पूरा देश सांप्रदायिकता की आग में जल रहा था ऐसे समय में नोसेना के सैनिक कांग्रेस और लीग के संयुक्त झंडे के नीचे लड़ रहे थे.
विदोह में सक्रिय रूप से भाग लेने के कारण बृजमोहन भट्ट. माता सिंह, शालिगराम और किमसेन को 1946 में सेवा से मुक्त कर दिया गया था. यह विद्रोह ब्रिटिश शासन के ताबूत पर आखिरी कील साबित हुआ.

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Girish Lohani

Recent Posts

उत्तराखंड में सेवा क्षेत्र का विकास व रणनीतियाँ

उत्तराखंड की भौगोलिक, सांस्कृतिक व पर्यावरणीय विशेषताएं इसे पारम्परिक व आधुनिक दोनों प्रकार की सेवाओं…

3 days ago

जब रुद्रचंद ने अकेले द्वन्द युद्ध जीतकर मुगलों को तराई से भगाया

अल्मोड़ा गजेटियर किताब के अनुसार, कुमाऊँ के एक नये राजा के शासनारंभ के समय सबसे…

1 week ago

कैसे बसी पाटलिपुत्र नगरी

हमारी वेबसाइट पर हम कथासरित्सागर की कहानियाँ साझा कर रहे हैं. इससे पहले आप "पुष्पदन्त…

1 week ago

पुष्पदंत बने वररुचि और सीखे वेद

आपने यह कहानी पढ़ी "पुष्पदन्त और माल्यवान को मिला श्राप". आज की कहानी में जानते…

1 week ago

चतुर कमला और उसके आलसी पति की कहानी

बहुत पुराने समय की बात है, एक पंजाबी गाँव में कमला नाम की एक स्त्री…

1 week ago

माँ! मैं बस लिख देना चाहती हूं- तुम्हारे नाम

आज दिसंबर की शुरुआत हो रही है और साल 2025 अपने आखिरी दिनों की तरफ…

1 week ago