पिघलता हिमालय समाचार पत्र की संपादक श्रीमती कमला देवी का आज प्रातः आकस्मिक निधन हो गया.
कमला देवी का जन्म 16 नवम्बर 1951 को इन्द्रा देवी व ज्वालाप्रसाद पाण्डे के घर रानीखेत में हुआ. आपने इण्टर तक की शिक्षा रानीखेत से प्राप्त करने के बाद एमबी कालेज, हल्द्वानी से हिन्दी में स्नातकोत्तर किया. 1971 में इनका विवाह आनन्द बल्लभ उप्रेती के साथ हुआ. सरकारी नौकरी करने के बजाय इन्होंने पति के छापाखाने ‘शक्ति प्रेस’ में सहयोग देना शुरू किया. वह दौर जब अखबार ट्रेडिल प्रेस में छपा करते थे. उसके फर्मों में अक्षर पिरोकर पाठ्य बनाने, प्रूफ रीडिंग से लेकर मशीन में कागज उठाने, अखबार मोड़ने तक का कार्य हाथों से ही किया जाता था. उन्होंने इस तरह के सभी कार्य सहज ही किये.
उन्होंने संघर्षशील परिवार की कठिन जिम्मेदारियों का निर्वाह करते हुए हुए लेखन-पत्रकारिता के दायित्व को भी बखूबी निभाया. इसके अलावा आप सामाजिक, राजनीतिक रूप से भी सक्रिय रहीं. उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन में आन्दोलनकारी रहीं. राजनीतिक तौर पर सक्रिय रहने के बावजूद मुख्यधारा की राजनीति आपको कभी रास नहीं आयी.
2013 को अचानक पति आनन्द बल्लभ उप्रेती के निधन के बाद भी आपने पत्रकारिता के उनके मिशन को जारी रखा. पिघलता हिमालय के सम्पादक के रूप में वह अब तक सक्रिय पत्रकारिता कर रही थीं. कमला देवी हल्द्वानी की पत्रकारिता में एक युग की प्रतिनिधि थीं. उनका जाना पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है.
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें