बरसात के दिनों धुले हुये पहाड़ अपने नये रंग में दिखते हैं. चटख हरे रंग की हरियाली और ऊंचे पहाड़ों के आगे उमड़ते सफ़ेद बादल हर लम्हें को एक तस्वीर में बदलकर रखते हैं. एक तस्वीर जिसे इंसान सालों तक अपने ज़हन में ताज़ा रख सकता है.
(Photos of Pithoragarh)
पिथौरागढ़ के रहने वाले रवि वल्दिया एक ऐसे फोटोग्राफर हैं जिन्होंने जीवन के लम्हों को अपने कैमरे में कैद किया है. उनके द्वारा ली गयी तस्वीरें कहानियां कहती हैं, हर तस्वीर में कहानी की अनेक संभावनायें होती हैं. फिर चाहे तस्वीर यूरोप के किसी गांव की हो या भारत के किसी गांव की उनकी हर तस्वीर में एक अनकही कहानी दिखती है.
इन दिनों पिथौरागढ़ में रह रहे रवि वल्दिया, मोबाइल फ़ोन के कैमरे से अपना जादू दिखा रहे हैं. उनके द्वारा ली गयी ये तस्वीरें इस बात का उदाहरण हैं कि अच्छी तस्वीर खींचने के लिये आपको महंगे कैमरे से ज्यादा शऊर होना चाहिये चीजों को देखने का शऊर. देखिये रवि वल्दिया के मोबाईल से बरसात में पिथौरागढ़ के रंग :
(Photos of Pithoragarh)










रवि वल्दिया की फोटोग्राफी आनन्द लेने के लिये उन्होंने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी फॉलो किया जा सकता है :
रवि वल्दिया का फेसबुक पेज : Ravi Valdiya Photography
रवि वल्दिया का इंस्टाग्राम अकाउंट : ravi.valdiya


Support Kafal Tree
.
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें