उत्तराखण्ड के नैनीताल ज़िले का कैंची धाम हाल के वर्षों में आम लोगों के बीच एक बड़े आस्था और विश्वास के केंद्र के रूप में लोकप्रिय हुआ है. आम और नामचीन लोगों के बीच प्रसिद्ध बाबा नीब करौली के प्रति अगाध प्रेम और श्रद्धा ने कैंची धाम को लोकप्रियता के नये शिखर तक पहुँचा दिया है.
(Photos of Kainchi Dham 2024)
1964 में 15 जून के दिन स्थापित हुआ कैंची धाम हर वर्ष इस तारीख को अपना स्थापना दिवस मनाता है. कैंची धाम के स्थापना दिवस के अवसर पर लगने वाला भंडारा और प्रसाद पाने के लिए देश-विदेश से लाखों लोग कैंची धाम पहुँचते हैं.
स्थापना दिवस के दिन दर्शन के लिए लोग कई दिनों की प्रतीक्षा में रहते हैं और दूर दूर से कैंची धाम पहुँचते है. कैंची धाम को आज के दिन के लिए विशेष रूप से सजाया जाता है और जंगल से लगा कैंची धाम रात में इस सजावट में कैसा लगता है, आप भी देखिए 14 जून की रात ली गई इन ताज़ा तस्वीरों में.
(Photos of Kainchi Dham 2024)
(फोटो एवं विवरण काफल ट्री के अनन्य साथी जयमित्र सिंह बिष्ट, हिमालयन जेफर, की फेसबुक से लिया गया है.)
जयमित्र सिंह बिष्ट
अल्मोड़ा के जयमित्र बेहतरीन फोटोग्राफर होने के साथ साथ तमाम तरह की एडवेंचर गतिविधियों में मुब्तिला रहते हैं. उनका प्रतिष्ठान अल्मोड़ा किताबघर शहर के बुद्धिजीवियों का प्रिय अड्डा है. काफल ट्री के अन्तरंग सहयोगी.
इसे भी पढ़ें: मासी का सोमनाथ मेला
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें