भगवान शिव के सबसे विख्यात मंदिरों में से एक उत्तराखंड के जागेश्वर धाम से तीन किलोमीटर की दूरी पर झांकर सैम का मंदिर (Jhankar Saim Temple) अवस्थित है. माना जाता है कि जागेश्वर धाम में तरुण जागेश्वर के रूप में स्थापित किये जाने से पहले भगवान शिव ने यहाँ तप किया था. लेकिन जब वे यहाँ तप कर रहे थे सप्तर्षियों की पत्नियां उनके आकर्षण से मोहित हो गईं. इस से सप्तर्षि क्रुद्ध हो गए और भगवान शिव को तरुण जागेश्वर में स्थापित किया गया. झांकर सैम में वे सैम देवता के रूप में उपस्थित रहे. कुमाऊं में मान्यता है कि इस मंदिर को शिवजी की जटाओं के कारण यह नाम मिला.
इस मंदिर में भगवान शिव और महाकाली का वास माना जाता है. झांकर सैम का महात्म्य ‘मानसखंड’ में भी वर्णित है.
देखिये झांकर सैम मंदिर (Jhankar Saim Temple) की तस्वीरें.
सभी फोटो : काफल ट्री
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें