दुनिया में जितनी दफ़े सौन्दर्य पर लिखा गया होगा उतने बार चांद को दोहराया गया होगा. आज भी दुनिया भर में चांद पर जीतने गीत गुनगुनाये जाते हैं शायद उतने किसी और चीज पर. चांद का दूसरा मतलब ही सुन्दरता बन गया है. Photos of Full Moon
अत्याधुनिक तकनीक के इस दौर में जब सभी ने चांद की धुल और उसके गड्ढे देख लिये तब भी इसकी सुन्दरता का मोह है कि छूटता ही नहीं है. आसमां में चांद हो और कोई उसके मोह में न फंसे यह कैसे संभव है.
लॉकडाउन के चलते पिछले कुछ दिनों में प्रकृति जैसे फिर से खिलने लगी है. इंसान के न्यूनतम हस्तक्षेप के चलते इन दिनों चांद भी अलग उभरा है. इस महीने की पूर्णिमा के दिन चांद की सबसे सुंदर तस्वीरें देखने को मिली हैं. Photos of Full Moon
7 और 9 अप्रैल के दिन चांद की इस खुबसूरती को कैमरे में कैद किया है काफल ट्री के साथी जयमित्र सिंह बिष्ट ने : Photos of Full Moon
काफल ट्री के फेसबुक पेज को लाइक करें : Kafal Tree Online
जयमित्र सिंह बिष्ट
अल्मोड़ा के जयमित्र बेहतरीन फोटोग्राफर होने के साथ साथ तमाम तरह की एडवेंचर गतिविधियों में मुब्तिला रहते हैं. उनका प्रतिष्ठान अल्मोड़ा किताबघर शहर के बुद्धिजीवियों का प्रिय अड्डा है. काफल ट्री के अन्तरंग सहयोगी.
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें