“इस दुनिया में मैं कहीं भी जाऊं मुझे किताबों में डूबे लोग दीखते हैं. इस बात का कोई मतलब नहीं वे लोग अमीर हों, गरीब हों, बूढ़े हों या जवान – अपनी किताबों में मैंने उन्हें सुकून, आराम, सूचना, मनबहलाव और प्रेरणा पाते हुए देखा है. हमें शब्दों द्वारा छवियों का निर्माण किये जाने की तो आदत होती है पर इसका उल्टा यानी छवियों द्वारा शब्द का निर्माण होते हम कम देख पाते हैं.”
– स्टीव मैककरी
पढ़ते हुए लोगों पर विश्वविख्यात फ़ोटोग्राफ़र स्टीव मैककरी का शानदार फ़ोटो-निबंध-
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें