उत्तराखंडसे लोकसभा सदस्य रमेश पोखरियाल निशंक ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. नये कैबिनेट के विस्तार से पहले केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुये अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया.
(Nishank Removed from Ministers List)
केन्द्रीय कैबिनेट में बड़े बदलावों की ख़बर के साथ से ही दिल्ली में हलचल शुरु हो गयी थी. आज बुधवार के दिन केन्द्रीय कैबिनेट में बड़े बदलाव होने हैं. इस क्रम में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में लोकसभा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने पद से इस्तीफा सौंप दिया है.
कोरोना हो जाने बाद से ही रमेश पोखरियाल निशंक का स्वास्थ्य ख़राब चल रहा था. इसके बाद यह कयास भी लगाये जा रहे थे कि उन्हें मंत्री पद से हटाया जा सकता है. उनके अतिरिक्त केन्द्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने भी इस्तीफा सौंप दिया है.
(Nishank Removed from Ministers List)
केंद्रीय शिक्षा मंत्री का इस्तीफा @DrRPNishank #SantoshGangwar https://t.co/6GWLXPOkpU
— IBC24 News (@IBC24News) July 7, 2021
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : Kafal Tree Online
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें