Kafal Tree Kafal Tree
Kafal Tree
  • होम
  • हैडलाइन्स
  • कॉलम
    • साझा कलम
    • बटरोही
    • अशोक पाण्डे
    • देवेन मेवाड़ी
    • ललित मोहन रयाल
    • अमित श्रीवास्तव
    • गीता गैरोला
    • नवीन जोशी
    • प्रमोद साह
    • भुवन चन्द्र पन्त
    • शंभू राणा
    • विनीता यशस्वी
    • सुन्दर चन्द ठाकुर
    • गिरीश लोहनी
    • जगमोहन रौतेला
    • बसंत कुमार भट्ट
    • केशव भट्ट
    • गायत्री आर्य
    • चंद्रशेखर बेंजवाल
    • जयमित्र सिंह बिष्ट
    • दिनेश कर्नाटक
    • सुधीर कुमार
    • संजय जोशी
    • प्रो. मृगेश पाण्डे
    • प्रिय अभिषेक
    • विवेक सौनकिया
  • समाज
    • संस्कृति
    • परम्परा
    • इतिहास
    • व्यक्तित्व
  • पर्यावरण
    • पानी
    • जंगल
    • ज़मीन
  • शिक्षा और विज्ञान
  • खेल
    • देश
    • दुनिया
  • सिनेमा
    • रिव्यू
    • किस्से
    • ख़बर
  • यात्रा पर्यटन
  • वीडियो
    • साक्षात्कार
    • पर्यावरण
    • विविध
  • कला साहित्य
  • हमसे जुड़िये
Menu
  • होम
  • हैडलाइन्स
  • समाज
  • पर्यावरण
  • कला साहित्य
  • हमसे जुड़िये
loading...
होम | हैडलाइन्स | कॉलम | समाज | पर्यावरण | साहित्य

ताकि समझ आ सकें सृष्टि के सारे रहस्य

Posted By: Kafal Treeon: March 14, 2021
ताकि समझ आ सकें सृष्टि के सारे रहस्य
Share
Tweet

वैदिक काल में बड़े-बड़े ऋषि-मुनि, लेखक, ज्ञानी और तपस्वी हुए, जिन्होंने एक से बढ़कर एक तरीके से साधना की और अलग-अलग विद्याओं में निपुणता प्राप्त की. रामायण और महाभारत में हमें एक से बढ़कर एक योद्धा मिलते हैं. वे ब्रह्ममुहूर्त में उठ जाते थे, खुले आकाश के नीचे बैठ साधना करते थे. चूंकि तब वातावरण जरा भी दूषित नहीं था, उन्हें वातावरण से भरपूर ऑक्सीजन मिलती थी. एक ही श्वास में वे प्राण तत्व से सराबोर हो जाते थे. प्रकृति अपनी विलक्षण शक्तियां उन पर लुटाती थी. पानी, अनाज, फल, सब्जियां, घी, दूध-दही तब अपने विशुद्ध रूप में लोगों को ऊर्जा से परिपूर्ण करते थे. यह ऊर्जा उन्हें और मुश्किल कार्य करने की शक्ति देती थी.
(Mind Fit 35 Column)

हमें अर्जुन जैसे धनुर्धर और भीम जैसे योद्धा यूं ही नहीं मिल गए. हमें पतंजलि जैसे महर्षि ऐसे ही नहीं मिल गए, जिन्होंने न सिर्फ योगसूत्र के जरिए भारत को योग का एक अमूल्य उपहार दिया, बल्कि व्याकरण और चिकित्सा के क्षेत्र में भी अद्भुत कार्य कर गए. जाहिर है, एक ही जीवन काल में इस स्तर का और इतना सारा काम करने के लिए वैदिककालीन इन महानुभूतियों को मानसिक एकाग्रता की बहुत जरूरत पड़ी होगी. यह उनका सौभाग्य था कि वैसी एकाग्रता तब वातावरण का ही एक अविभाज्य हिस्सा थी. जहां बैठ जाओ, वहीं प्रकृति की गजब शक्तियां बिखरी होतीं. बैठते ही ध्यान लग जाता.

वैदिक काल में भारत की जनसंख्या करीब 10 लाख थी. जितनी कम जनसंख्या, उतनी ही कम विचार तरंगें, क्योंकि जितने कम लोग होंगे, उतने ही कम लोग सोचने का काम करेंगे. हमारे आसपास जितनी कम विचार तरंगें होंगी, हमारे लिए उतने ही कम व्यवधान होंगे. जितना कम व्यवधान, उतना ही एकाग्रचित्त होकर किया गया काम. जितना एकाग्रचित्त होकर किया गया काम, उतना ही बेहतर परिणाम.

बात सिर्फ विचार तरंगों की नहीं, व्यवधान पैदा करने वाले दूसरे उपकरणों की भी है. महर्षि वाल्मीकि और कबीर के हाथ में अगर हम मोबाइल थमा देते, तो वे दोहे लिखने की बजाय कैंडी क्रश खेल रहे होते. गंभीर, महान और भावी पीढ़ियों के लाभ के लिए जो जरूरी काम किए जाने हैं, उन्हें करने के वास्ते जिस स्तर की एकाग्रता हमें चाहिए, हम उससे महरूम होते जा रहे हैं. मोबाइल के लगातार इस्तेमाल से न सिर्फ आंखें थक जाती हैं, बल्कि दिमाग भी पस्त हो जाता है. एक थका हुआ दिमाग नया चिंतन नहीं कर सकता. इसीलिए आप देखेंगे कि बहुत ज्यादा मोबाइल इस्तेमाल करने वाले चिढ़चिढ़े भी हो जाते हैं. यानी दो प्रभाव ऐसे हैं, जो आपको एकाग्र होकर काम करने से रोकते हैं – पहला लोगों की विचार तरंगें, जो बार-बार मस्तिष्क के एंटीना से टकराकर आपके दिमाग में भी अनाप-शनाप विचार पैदा करती हैं और दूसरा यह मोबाइल, जिसे आप चाहकर भी नहीं छोड़ सकते, क्योंकि अब उसे आपकी रोजी-रोटी भी जुड़ गई है. 
(Mind Fit 35 Column)

इन दोनों समस्याओं से निजात पाने का एक बहुत कारगर उपाय है. वह उपाय है ब्रह्म मुहूर्त में उठना. ब्रह्म मुहूर्त एक ऐसा समय है, जबकि ज्यादातर लोग सोए होते हैं, इसलिए वातावरण में उनकी विचार तरंगें भी नहीं होतीं. बेहतर और प्रभावी परिणाम के लिए अध्ययन और चिंतन वाले कार्य इस वक्त किए जा सकते हैं. यही वह समयावधि है, जब आप अपने मोबाइल को निश्चिंत होकर अलग छोड़ सकते हैं, क्योंकि इस वक्त आपको आपका बॉस तो कभी याद करने वाला नहीं है. वह क्यों कर आपको नींद में भी याद करने लगा. यह जो सुबह का समय होता है, इस पर पूरी तरह आपका अधिकार होता है. आप अगर चाहें, तो सुबह 4 बजे से लेकर 8 बजे तक अपने काम कर सकते हैं, क्योंकि 8 बजे के बाद व्यवधान शुरू होना लाजिमी है. तब तक वातावरण में विचार तरंगें भी भरने लगती हैं, क्योंकि लोग उठने लगते हैं.

आप खुद सोचें कि रोज चार घंटे का एकाग्रचित्त होकर काम करने का समय मिलना आपके जीवन को किस तरह रूपांतरित कर सकता है. आप अगर 21 दिनों तक लगातार ऐसा कर पाएं, तो यह आपकी आदत में शुमार हो जाएगा और जीवनपर्यंत बना रहेगा. ऐसा करेंगे, तो बहुत जल्दी ब्रह्मांड आपको अपने खुद की प्रज्ञा हस्तांतरित करना शुरू कर देगा. ब्रह्मांड की प्रज्ञा यानी Cosmic Intelligence ही वह चीज है, जो ब्रह्मांड में संतुलन स्थापित किए हुए है. आप सोच भी नहीं सकते कि अगर आपको उस प्रज्ञा के सहस्रवें अंश का भी सहस्रवां अंश मिल जाए, तो आप अपने जीवन को किन ऊंचाइयों तक ले जाएंगे. आपको ब्रह्मांड के होने का मकसद समझ आ जाएगा, आपको दुनिया पर काम कर रही शक्तियों की गति समझ आ जाएगी. आप उम्मीद, आकांक्षाओं, हार, जीत, निराशाओं की सीमाओं से बाहर चले जाएंगे. आप महात्मा बुद्ध की उस स्थिति में थिर हो जाएंगे, जो मानसिक शांति के लिए मध्यमार्ग की संकल्पना दे पाती है, जो घटनाओं और स्थितियों के बीच में रहते हुए भी एक स्थाई आनंद में बनी रह पाती है.
(Mind Fit 35 Column)

-सुंदर चंद ठाकुर

इसे भी पढ़ें: जिंदगी बनेगी बेहतर, चौकन्नी नजर तो पैदा कर

लेखक के प्रेरक यूट्यूब विडियो देखने के लिए कृपया उनका चैनल MindFit सब्सक्राइब करें