Kafal Tree Kafal Tree
Kafal Tree
  • होम
  • हैडलाइन्स
  • कॉलम
    • साझा कलम
    • बटरोही
    • अशोक पाण्डे
    • देवेन मेवाड़ी
    • ललित मोहन रयाल
    • अमित श्रीवास्तव
    • गीता गैरोला
    • नवीन जोशी
    • प्रमोद साह
    • भुवन चन्द्र पन्त
    • शंभू राणा
    • विनीता यशस्वी
    • सुन्दर चन्द ठाकुर
    • गिरीश लोहनी
    • जगमोहन रौतेला
    • बसंत कुमार भट्ट
    • केशव भट्ट
    • गायत्री आर्य
    • चंद्रशेखर बेंजवाल
    • जयमित्र सिंह बिष्ट
    • दिनेश कर्नाटक
    • सुधीर कुमार
    • संजय जोशी
    • प्रो. मृगेश पाण्डे
    • प्रिय अभिषेक
    • विवेक सौनकिया
  • समाज
    • संस्कृति
    • परम्परा
    • इतिहास
    • व्यक्तित्व
  • पर्यावरण
    • पानी
    • जंगल
    • ज़मीन
  • शिक्षा और विज्ञान
  • खेल
    • देश
    • दुनिया
  • सिनेमा
    • रिव्यू
    • किस्से
    • ख़बर
  • यात्रा पर्यटन
  • वीडियो
    • साक्षात्कार
    • पर्यावरण
    • विविध
  • कला साहित्य
  • हमसे जुड़िये
Menu
  • होम
  • हैडलाइन्स
  • समाज
  • पर्यावरण
  • कला साहित्य
  • हमसे जुड़िये
loading...
होम | हैडलाइन्स | कॉलम | समाज | पर्यावरण | साहित्य

हिन्दी सिनेमा के गीतों में मुनस्यारी से बोल

Posted By: Kafal Treeon: December 30, 2020
हिन्दी सिनेमा के गीतों में मुनस्यारी से बोल
Share
Tweet

हिन्दी सिनेमा में लम्बे समय उत्तराखंड के कलाकारों का नाम रहा है. रुपहले पर्दे पर भले ही गिने-चुने नाम हम जानते हों लेकिन इसके पीछे हज़ारों ऐसे उत्तराखंडी कलाकार हैं जो हिन्दी सिनेजगत में अपनी पहचान रखते हैं. पिछले कुछ सालों में ऐसा ही एक नाम रहा है लवराज टोलिया का.
(Gham Pani New Kumaoni Song Teaser)

मुनस्यारी जैसी खूबसूरत जगह में जन्मे लवराज उन युवाओं के लिये एक उम्मीद हैं जो सपने देखते हैं. अपने सपनों के लिये लगातार मेहनत करने वालों के यह युवा एक प्रेरणा का स्त्रोत है. पहाड़ से उबड़-खाबड़ रहे उनके जीवन में कई ऐसे मौके आये जिनपर अक्सर युवा हार मान जाते हैं.

अपने संघर्षों पर कम बात करने वाले लवराज का लिखा एक गीत हाल ही में सुखविंदर सिंह ने अपनी आवाज में रिकार्ड किया है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फिल्म कुन फाया कुन के लिये लवराज गाना लिख चुके हैं. सलमान खान प्रोड्क्शन से आने वाली फिल्म अंतिम में भी लवराज के लिखे बोल गाये जायेंगे.

हिन्दी सिनेमा में पैर जमाने के बाद भी लवराज टोलिया कभी अपनी जड़ों को नहीं भूलते हैं. पिछले साल जहां उन्होंने अपने समाज और परिवेश पर आधारित बूंद गीत लिखा. बूंद के बोल और संगीत एक ख़ास किस्म के नोस्टाल्जिया में ले जाने में खूब सफ़ल रहे. इस साल भी लवराज अपना एक नया गीत लेकर आ रहे हैं बोल हैं घाम-पानी.

चांदनी एंटरप्राइजेज से रिलीज होने वाले इस गीत को लवराज ने पूरा अपने गांव में ही शूट करवाया है. इस गीत का टीज़र यूट्यूब पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लवराज का यह गीत चांदनी एंटरप्राइजेज के यूट्यूब चैनल पर 3 जनवरी को रिलीज होने वाला है.
(Gham Pani New Kumaoni Song Teaser)

एक सामान्य पहाड़ी परिवार में जन्मे लड़के का अपने पहाड़ के प्रति यह जूनून देखते बनता है. उसका अपने लोक और संस्कृति के लिये जुड़ाव और लगाव उसके गीतों में खूब झलकता है. घाम पानी पर लवराज और उनकी टीम से बातचीत हम जल्द ही प्रकाशित करेंगे. फ़िलहाल घाम-पानी की पहली झलक यहां देखिये: