स्पेन में हुई सीनियर बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप 2021 में कांस्य पदक अपने नाम करने के बाद बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन कल अपने गृह नगर अल्मोड़ा पहुंचे. अल्मोड़ा की जनता ने भी प्यारे स्टार प्लेयर का दिल खोलकर स्वागत किया. छलिया नृत्य और पारम्परिक कुमाऊनी वेशभूषा के साथ उनका स्वागत कर रहे अल्मोड़ावासियों का यह उत्साह देखते बनता था.
(Lakshya Sen Welcome in Almora)
सीनियर बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप 2021 में कांस्य पदक जीतने पर बीते रविवार उत्तराखंड सरकार ने भी लक्ष्य सेन को सम्मानित किया था. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लक्ष्य सेन को 15 लाख का चैक सौंपते हुए कहा था कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतकर उन्होंने देश और राज्य को गौरवांवित किया है.
चौघानपाटा और शिखर होटल सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में लक्ष्य सेन के पिता डी.के. सेन और माता निर्मला सेन भी मौजूद थे.
लक्ष्य सेन मूल रूप से अल्मोड़ा जिले की सोमेश्वर तहसील के रस्यारा गाँव के हैं. अल्मोड़ा के तिलकपुर मोहल्ले में स्थित उनके घर में बना बैडमिन्टन का कोर्ट लक्ष्य सेन के दादाजी द्वारा ने ही बनाया. इसी बैडमिन्टन कोर्ट में दिन-रात मेहनत कर लक्ष्य सेन ने आज यह मुकाम हासिल किया है.
(Lakshya Sen Welcome in Almora)
लक्ष्य सेन के स्वागत में आयोजित इस कार्यक्रम की तस्वीरें काफल ट्री के अनन्य साथी जयमित्र सिंह बिष्ट द्वारा ली गयी हैं:
जयमित्र सिंह बिष्ट
अल्मोड़ा के जयमित्र बेहतरीन फोटोग्राफर होने के साथ साथ तमाम तरह की एडवेंचर गतिविधियों में मुब्तिला रहते हैं. उनका प्रतिष्ठान अल्मोड़ा किताबघर शहर के बुद्धिजीवियों का प्रिय अड्डा है. काफल ट्री के अन्तरंग सहयोगी.
इसे भी देखें: अल्मोड़े में नंदा देवी मेले की झलकियाँ
काफल ट्री का फेसबुक पेज : Kafal Tree Online
(Lakshya Sen Welcome in Almora)
Support Kafal Tree
.
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें
लम्बी बीमारी के बाद हरिप्रिया गहतोड़ी का 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया.…
इगास पर्व पर उपरोक्त गढ़वाली लोकगीत गाते हुए, भैलों खेलते, गोल-घेरे में घूमते हुए स्त्री और …
तस्वीरें बोलती हैं... तस्वीरें कुछ छिपाती नहीं, वे जैसी होती हैं वैसी ही दिखती हैं.…
उत्तराखंड, जिसे अक्सर "देवभूमि" के नाम से जाना जाता है, अपने पहाड़ी परिदृश्यों, घने जंगलों,…
शेरवुड कॉलेज, भारत में अंग्रेजों द्वारा स्थापित किए गए पहले आवासीय विद्यालयों में से एक…
कभी गौर से देखना, दीप पर्व के ज्योत्सनालोक में सबसे सुंदर तस्वीर रंगोली बनाती हुई एक…