संस्कृति

लार से भस्म कर देने वाला राक्षस: कुमाऊनी लोककथा

पहाड़ से निकलने वाली नदी किनारे एक सुंदर सी बसावट हुआ करती थी. नदी वार और पार गांव वाले ही खेती करते और जहां से नदी निकलती उस पहाड़ के घने बियावन से लकड़ी ले आया करते. घुप्प अंधेरे वाले जंगल के भीतर साथ में बहने वाली नदी के पानी की आवाज को और भयानक बना देती. इसी जंगल के भीतर रहने लगा था एक राक्षस.
(Kumaoni Folklore Uttarakhand Folk Stories)

पहले-पहल तो जो जंगल के बिलकुल भीतर चला जाता उसे राक्षस खाकर अपनी लार से भस्म कर देता. धीरे-धीरे इंसानी खून की गंध उसे गांव के करीब ले आई. अब तो गांव के लोग उसकी खीर हो गये. अँधेरा हुआ नहीं जो बाहर दिखा राक्षस उसे चट करके बचा-खुचा अपनी लार से भस्म कर दे. गांव वालों ने उससे बचने के लिये जंगल जाना छोड़ दिया और सूरज डूबने से पहले ही अपने दरवाजे बंद करने लगे फिर भी हर दिन कोई न कोई राक्षस की खीर बन ही जाता.

एकबार उस गांव में राह चलता एक जोगी आया. जोगी बड़ा बुद्धिमान था गांव वालों ने उससे मदद मांगी तो वह उनकी मदद को राजी हो गया. रात का समय था जोगी गांव के एक घर में रहने लगा. पूरे गांव में अँधेरा था सिवा उस घर के जिसमें जोगी रह रहा था. राक्षस ने जब गांव भर में एक ही रोशनी वाले घर को देखा तो वह उस ओर ही बढ़ा.

राक्षस जब उस घर में पहुंचा तो उसे इंसानी खून की बू आने लगी. घर के भीतर इंसान के होने की बात सोचकर राक्षस लार संभालता हुआ कहने लगा- आहा मैसैन- मैसैन बू… ( आहा इंसानी बू) फिर गर्जता हुआ बोला- कौन है रे भीतर, सीधा-सीधा बाहर आता है कि तोडूं दरवाजा.

भीतर से जोगी खूब मोटी आवाज में बोला- कौन है रे आधी रात को अड़कने वाला.

राक्षस को ऐसे किसी जवाब की उम्मीद न थी. वह तो किसी मरियल आवाज में जान बचाने की भीख की उम्मीद कर रहा था. राक्षस ने ख़ुद को संभालते हुये कहा- किसकी जो मौत आई है जो मुझ जैसे ताकतवर से इतनी अकड़ में बात कर रहा है.

जोगी ने जाखरा चलाकर खूब जोर से हंसने की आवाज निकाली और भारी भरकम आवाज में बोला- तू कहाँ का ताकतवर हुआ रे? मेरे नाख़ून के बराबर भी नहीं हुआ और ख़ुद को ताकतवर बोल रहा है.

राक्षस था तो मोटी बुद्धि का, अचानक आई भारी भरकम हंसी से वह आधा हो ही चुका था सो उसे लगा कि इतनी भारी हंसी वाला और ऐसी हिम्मत भरी बातें करने वाला कोई साधारण आदमी तो होगा नहीं. न जाने कौन सा नया मसाण जो आया है बिना देखे समझे भिड़ना उसे अपनी सेहत के लिये ठीक न लगा. सो उसने पूछा- अच्छा तू इतना ताकतवर है तो जरा अपनी अँगुली तो दिखा. जोगी ने घर की खिड़की से तुरंत मुसल बाहर को कर दी. राक्षस बेचारा सन्न.
(Kumaoni Folklore Uttarakhand Folk Stories)

इतनी मोटी और लम्बी ऊँगली वाले के बारे में न उसने कभी सोचा था न कभी सुना था. डरते-डरते उसने कहा- जरा अपने बाल तो दिखा धैं. जोगी ने खिड़की से बाबिल घास का मोटा झाडू हिला दिया. राक्षस बेचारा ठस्स रह गया. उसे पक्का यकीन होने लगा- हो न हो भीतर कोई न कोई अक्खम ही है. अब उसने अपना आखिरी हथियार फेंक कहा- जरा अपना थूक फेंक कर दिखा तो.

राक्षस के कहने की देर थी जोगी ने घर के भीतर से दही की ठेकी से दही बाहर फेंक दिया. राक्षस को होश जैसी ही नहीं रही. डर से कंपकंपाता राक्षस इससे पहले की यह समझ पाता कि इतनी भारी हंसी वाला, इतनी मोटी व लम्बी ऊँगली और चोटी वाला, इतने गाढ़े और ठंडे थूक वाला कौन जो होगा भीतर से जोगी बोला-

अरे वो तो मेरा नियम है की मैं एक दिन में एक ही शिकार खाता हूँ. आज मैंने इस घर के मालिक को खाया है. इंसान ही हुआ दांतों में फंसा रह गया अब खाली झाड़ी के तिनड़े से दांतों से निकलना हो रहा है. तू मुझे कोई राक्षस जैसा लग रहा है तेरे को खाने में आयेगा स्वाद. तू रुक कल तेरा ही बनाता हूँ. यहां जोगी का इतना कहना वहां राक्षस का भागना. कहते हैं जोगी की बात से राक्षस सात दिन सात रात तक ऐसा भागा की फिर सात समुद्र पार ही कहीं रुक सका.
(Kumaoni Folklore Uttarakhand Folk Stories)

-काफल ट्री फाउंडेशन

Support Kafal Tree

.

काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री

काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें

Kafal Tree

Recent Posts

अंग्रेजों के जमाने में नैनीताल की गर्मियाँ और हल्द्वानी की सर्दियाँ

(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में आज से कोई 120…

3 days ago

पिथौरागढ़ के कर्नल रजनीश जोशी ने हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान, दार्जिलिंग के प्राचार्य का कार्यभार संभाला

उत्तराखंड के सीमान्त जिले पिथौरागढ़ के छोटे से गाँव बुंगाछीना के कर्नल रजनीश जोशी ने…

3 days ago

1886 की गर्मियों में बरेली से नैनीताल की यात्रा: खेतों से स्वर्ग तक

(1906 में छपी सी. डब्लू. मरफ़ी की किताब ‘अ गाइड टू नैनीताल एंड कुमाऊं’ में…

4 days ago

बहुत कठिन है डगर पनघट की

पिछली कड़ी : साधो ! देखो ये जग बौराना इस बीच मेरे भी ट्रांसफर होते…

4 days ago

गढ़वाल-कुमाऊं के रिश्तों में मिठास घोलती उत्तराखंडी फिल्म ‘गढ़-कुमौं’

आपने उत्तराखण्ड में बनी कितनी फिल्में देखी हैं या आप कुमाऊँ-गढ़वाल की कितनी फिल्मों के…

5 days ago

गढ़वाल और प्रथम विश्वयुद्ध: संवेदना से भरपूर शौर्यगाथा

“भोर के उजाले में मैंने देखा कि हमारी खाइयां कितनी जर्जर स्थिति में हैं. पिछली…

1 week ago