हल्द्वानी के 2 युवा 350 किलोमीटर की यात्रा कर साइकिल से पहुंचे बाबा भोलेनाथ के ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम. (Kedarnath Cycle Tour)
हल्द्वानी के निवासी रजत पांडे और विकास दुर्गापाल अच्छे साइकिलिस्ट के तौर पर जाने जाते हैं. ‘एमपी रीसाइक्लिंग’ में पार्टिसिपेट कर चैंपियन बने हल्द्वानी सीएमटी कॉलोनी के निवासी रजत पांडे और विकास दुर्गापाल एक साथ 26 अक्टूबर को हल्द्वानी से रानीखेत गैरसैण होते हुए बाबा भोलेनाथ के 12 ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम साइकिल से पहुंचे.
इन दोनों ने केदारनाथ मंदिर के प्रांगण तक की अपनी यात्रा भी साइकिल से ही पूरी की.
हल्द्वानी के रजत पांडे एमटीवी चैंपियन साइकिल रेस के चैंपियन भी रहे हैं. विकास दुर्गापाल भी इससे पहले भूटान में हुई साइकिल रेस में भाग ले चुके हैं. विकास दुर्गापाल इससे पूर्व भी प्रदेश में होने वाली कई साइकिल रेस में प्रतिभाग कर चुके हैं. शौकिया तौर से साइकिल की शुरुआत करने वाले ये साइकिलिस्ट वर्तमान में एक अच्छे खिलाड़ी के रूप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं.
विकास दुर्गापाल निम्न प्रतियोगिताओं में भागीदारी कर चुके हैं—
एमटीबी, उत्तराखण्ड 700 किमी (2017, 2018, 2019)
नेशनल एमटीबी चैम्पियनशिप, पुणे (2016,2017)
नेशनल रोड साइकिलिंग चैम्पियनशिप, अलीगढ़ (2018)
रजत पाण्डेय भी निम्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुके हैं—
नेशनल एमटीबी चैम्पियनशिप, पुणे (2017)
नेशनल एमटीबी चैम्पियनशिप एमटीबी, पुणे (2018) में चौथी रैंक.
लेबनान में हुई इंटरनेशनल एमटीबी चैम्पियनशिप, लेबनान (2019) में प्रतिभाग.
हल्द्वानी के बैंककर्मी विनोद प्रसाद लगभग एक दशक तक दैनिक हिन्दुस्तान में फोटो जर्नलिस्ट के तौर पर काम कर चुके हैं.
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें