जीवन की सबसे गहरी कहानियाँ अकसर वो होती हैं जो शब्दों में नहीं, रिश्तों की गंध में बसती हैं. ‘झंझावात’ ऐसी ही एक कथा है. एक स्त्री की, जो न केवल परिवार की धुरी थी, बल्कि उस लोक संस्कार की प्रतीक भी. यह पुस्तक केवल स्मृति शेष मंजू जोशी का जीवन-वृत्त नहीं, बल्कि स्त्री अस्मिता, पारिवारिक एकता और सामाजिक चेतना का एक विस्तृत आख्यान है.
(Jhanjhavaat Book Review)
मंजू जोशी के पति हरीश जोशी, पुत्री अचला जोशी और पुत्र अनुराग जोशी, तीनों लेखकों ने इसे जिस आत्मीयता से लिखा है, वह इसे एक साधारण श्रद्धांजलि न बनाकर एक संवोदनशील दस्तावोज़ में बदल देती है. पुस्तक का शीर्षक ‘झंझावात’ जीवन के उसी सतत संघर्ष का प्रतीक है, जहाँ प्रेम, त्याग और जिम्मेदारियाँ एक-दूसरे में घुल-मिलकर अर्थ का नया संसार रचती हैं.
‘झंझावात’ की शुरुआत ‘हमारी बात’ से होती है, जहाँ लेखक परिवार, समय और स्मृतियों के बीच के संवाद को अत्यंत आत्मीय ढंग से प्रस्तुत करते हैं. यहाँ भाषा में कोई बनावट नहीं, बल्कि भावों की सहजता है.
डॉ. निर्मल जोशी की भूमिका और डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी की विद्वत् अभिमत पुस्तक को न केवल अकादमिक गरिमा देते हैं, बल्कि इसे एक साहित्यिक मूल्यांकन का स्वरूप भी प्रदान करते हैं. दोनों मानते हैं कि यह रचना किसी एक व्यक्ति के जीवन की कथा नहीं, बल्कि स्त्री–चेतना की एक सांस्कृतिक यात्रा है. ऐसी यात्रा, जिसमें जीवन की साधारणता ही असाधारण बन जाती है.
पुस्तक के मध्य भाग में मंजू जोशी के जीवन की यात्रा अत्यंत सजीव ढंग से दर्ज की गई है. एक पहाड़ी स्त्री के रूप में उनका जन्म, शिक्षा, शिक्षण-कार्य, सामाजिक भागीदारी, और पारिवारिक संघर्ष, सब कुछ अत्यंत सादगी और प्रामाणिकता के साथ उभरता है. उनका जीवन ‘देने की भावना’ से परिपूर्ण रहा. वो शिक्षक थीं पर शिक्षा केवल विद्यालय की दीवारों तक सीमित नहीं रही. उन्होंने अपने साथ जुड़ी महिलाओं को भी प्रेरित किया, आत्मनिर्भरता, मर्यादा और कर्म के आदर्श से.
एक स्थान पर यह पंक्ति आती है – गृहणी बिन घर, घर नहीं है अपितु गृहणी से ही घर का अस्तित्व है. यह वाक्य पुस्तक की आत्मा बन जाता है, जहाँ स्त्री केवल गृहिणी नहीं बल्कि घर का स्वयं ‘आत्मा’ है.
‘झंझावात’ की भाषा में पहाड़ की मिट्टी की सोंधी महक है. शब्दों में लोक-गंध, भावों में धार्मिकता और वाक्य-शैली में आत्मीयता का विस्तार मिलता है. कहीं–कहीं संवाद इतने जीवंत हैं कि पाठक को लगता है जैसे वह भी उस परिवार का एक सदस्य बन गया हो.
(Jhanjhavaat Book Review)
लेखकों ने भावनात्मकता और दस्तावोज़ी सत्य के बीच सुंदर संतुलन साधा है. जहाँ एक ओर मंजू जोशी का शिक्षिका–जीवन बड़े गर्व से उभरता है, वहीं दूसरी ओर पारिवारिक रिश्तों की गर्माहट, माँ-बच्चों के संवाद, और सामाजिक संबंधों की सादगी पाठक के मन में स्थायी छाप छोड़ते हैं. ‘झंझावात’ के पृष्ठों में कोई दिखावा नहीं. यहाँ हर शब्द एक संवोदनात्मक शिलालेख की तरह है.
मंजू जोशी का जीवन उस पीढ़ी की प्रतिनिधि कथा है, जिसने कठिनाइयों के बावजूद परिवार और समाज को एक सूत्र में बाँधने का काम किया. उनका शिक्षण-जीवन, सामाजिक कार्य और पारिवारिक योगदान बताता है कि स्त्री केवल ‘घर’ तक सीमित नहीं, बल्कि वह ‘संस्कार की विश्वविद्यालय’ है. उनके विद्यार्थियों और सहकर्मियों के संस्मरणों से स्पष्ट होता है कि मंजू जी जहाँ भी रहीं, वहाँ एक नर्म रोशनी छोड़ गईं. वह रोशनी जो केवल दीपक से नहीं, बल्कि आत्मा से निकलती है.
पुस्तक का सम्पादन तीनों संकलकों ने अत्यंत सजगता से किया है. इसमें न तो अतिरेक है, न कृत्रिमता. कुछ स्थानों पर विवरणात्मक प्रवृत्ति पाठक की गति को धीमा करती है, परंतु वही विस्तार इस ग्रंथ की आत्मीयता भी बढ़ा देता है. फोटोग्राफ, जीवनी और शैक्षणिक यात्रा के साथ स्मृतियों का संयोजन इसे एक पारिवारिक गाथा से आगे ले जाकर समाजशास्त्रीय संदर्भ दे देता है.
(Jhanjhavaat Book Review)
‘झंझावात’ का सबसे महत्वपूर्ण पक्ष है, परिवार को एक सांस्कृतिक संस्था के रूप में देखना. आज जब रिश्ते सुविधा के आधार पर बनते और टूटते हैं, यह पुस्तक याद दिलाती है कि ‘परिवार’ केवल संबंधों का समूह नहीं, बल्कि वह भावनात्मक धुरी है, जिसके चारों ओर समाज घूमता है. मंजू जोशी के जीवन के बहाने लेखकों ने यह भी दिखाया है कि स्त्री–पुरुष-बच्चों का संबंध केवल सामाजिक अनुबंध नहीं, बल्कि आध्यात्मिक सहयात्रा है. यही कारण है कि पाठक को यह पुस्तक एक जीवनी नहीं, बल्कि एक आत्मकाव्य लगती है, जहाँ हर घटना कविता की तरह थरथराती है.
‘झंझावात’ हमें यह सोचने पर मजबूर करती है कि साधारण जीवन जीने वाले लोग ही असाधारण उदाहरण बनते हैं. मंजू जोशी ने कभी बड़े मंचों से भाषण नहीं दिए, लेकिन उनके कर्म स्वयं एक संदेश बन गए कि सच्चा धर्म सेवा है, और सच्ची पूजा कर्म. उनके जीवन से निकलने वाला यह संदेश हर पाठक के भीतर गूंजता है – जीवन की झंझावतों में भी स्थिर रहो, क्योंकि वही स्थिरता तुम्हें प्रकाश में बदल देगी.
अंतिम अध्यायों में जब उनका असमय निधन आता है, तो पुस्तक का स्वर मौन हो जाता है. मौन, लेकिन भरा हुआ, जैसे कोई दीपक आखिरी लौ में और भी उज्जवल हो उठा हो. मंजू जोशी की स्मृति केवल उनके परिवार की नहीं, बल्कि उस सम्पूर्ण समाज की धरोहर है जिसने उन्हें जाना, सुना और महसूस किया.
(Jhanjhavaat Book Review)
‘झंझावात’ का हर पृष्ठ यही कहता है, जीवन के अर्थ उपदेशों से नहीं, कर्मों की निःशब्द चमक से बनते हैं और उस निःशब्दता में मंजू जोशी जैसी स्त्रियाँ अमर हो जाती हैं. यह पुस्तक न केवल एक जीवन का दस्तावोज़ है, बल्कि संपूर्ण स्त्रीत्व का उत्सव भी है. यह स्मृति, संवोदना और संस्कृति के त्रिकोण में खड़ी एक ऐसी रचना है जो पाठक को भीतर तक नम कर देती है.
‘झंझावात’ पढ़ना मानो किसी आत्मीय व्यक्ति के घर जाना है, जहाँ दीवारों पर अब भी उसकी हँसी की परछाईं झिलमिलाती हैं. ऐसी पुस्तकें समय के साथ बूढ़ी नहीं होतीं, वो पीढ़ियों के साथ और अधिक उजली होती जाती हैं.
(Jhanjhavaat Book Review)
नोट : ‘झंझावात’ की सॉफ्ट कॉपी आप काफल ट्री की ईमेल आईडी पर ईमेल कर प्राप्त कर सकते हैं. सॉफ्ट कॉपी के लिये ईमेल के सब्जेक्ट में ‘झंझावात’ लिखकर भेजें.

बागेश्वर में रहने वाले केशव भट्ट पहाड़ सामयिक समस्याओं को लेकर अपने सचेत लेखन के लिए ख़ास जगह बना चुके हैं. ट्रेकिंग और यात्राओं के शौक़ीन केशव की अनेक रचनाएं स्थानीय व राष्ट्रीय समाचारपत्रों-पत्रिकाओं में छपती रही हैं.
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें


































