इस साल जाड़े का मौसम बारिश और हिमपात के इंतजार में बीता. लम्बे इंतजार के बाद आखिर जनवरी के आखिर में उत्तराखण्ड की ऊँची चोटियों पर बर्फ़बारी हुई और निचले इलाकों में बारिश. 4 और 5 फ़रवरी को उत्तराखण्ड में जबरदस्त बर्फ़बारी होने की सम्भावना है. मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक दिनांक 4 फरवरी और 5 फरवरी को नैनीताल जिले समेत उत्तराखंड में समुद्र तल से 2200 मीटर की ऊँचाई वाली पहाड़ियों पर बर्फबारी होने की ठोस संभावना है. यानि नैनीताल जिले के किलबरी, कुंजाखड़क, भवाली, मुक्तेश्वर, धानाचूली, पहाड़पानी, रामगढ़, में बर्फ़ गिरना तय है. (Enjoy snowfall Come Nainital)
इसे भी पढ़ें : बर्फबारी के मौसम में आंचरियों के टोले
अगर आप भी बर्फ़बारी देखने की हसरत रखते हैं तो नैनीताल का रुख करें और गिरती बर्फ़बारी का आनंद उठाएं. गौरतलब है कि मौसम विभाग के पास मौजूदा आधुनिक उपकरणों की वजह से अब पूर्वानुमान लगभग सटीक हुआ करते हैं. (Enjoy snowfall Come Nainital)
बर्फबारी के बाद सूरज की पहली रौशनी में नैनीताल: अमित साह के कैमरे से जादू
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें: Kafal Tree Online
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें