इस वर्ष सोलहवें इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री एंड शार्ट फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ केरला के लिए चयनित एक डॉक्यूमेंट्री का नाम है ‘आई नो टमेटो इज रेड’ (I Know Tomato is Red). पहाड़ के एक गांव के दो व्यक्तियों पर आधारित इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्देशन मुनस्यारी के युवा धर्मेन्द्र सिंह जेठा ने किया है.
धर्मेन्द्र सिंह जेठा की यह उपलब्धि इस मायने में भी खास है कि उन्होंने यह सब संसाधन और सुविधा के आभाव में हासिल किया है. उत्तराखंड के जिस हिस्से से धर्मेन्द्र अपना सफ़र शुरू करते हैं वहां अभी मोबाइल के सिगनल पूरी तरह नहीं पहुंचे हैं. धर्मेन्द्र का सफ़र सुदूर पहाड़ में रहने वाले अनेक युवाओं के लिये नई उम्मीद की किरण है. धर्मेन्द्र के इस सफ़र को देखकर निश्चित ही यह कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में पहाड़ का यह युवा अब आसमान छूने वाला है.
मुनस्यारी में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद धर्मेन्द्र पहले पिथौरागढ़ और फिर अल्मोड़ा से अपनी आगे की शिक्षा का रास्ता तय करते हैं. धर्मेन्द्र ने अल्मोड़ा में फाइन आर्ट्स से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. कालेज में ग्रेजुएट की डिग्री के दौरान से ही धर्मेन्द्र का रुझान फिल्मों के प्रति बड़ा.संघर्ष भरे जीवन के अनुभव धर्मेन्द्र के काम में खूब दीखते हैं. ‘आई नो टमेटो इज रेड’ (I Know Tomato is Red) में भी धर्मेन्द्र ने संघर्ष भरे जीवन के बावजूद पहाड़ियों के जीवन का खिलंदड़पन बखूबी दिखाया है.
बेहद साधारण परिवार में पले-बढ़े धर्मेन्द्र के पास कुछ है तो वह फिल्मों के प्रति उसका जुनून है. फिल्म बनाने को लेकर यह उसका जुनून ही है जिसे उसे अपने ही आस-पास की जिन्दगी को डाक्युमेंटरी की शक्ल देने का हौसला दिया. मुनस्यारी के एक छोटे से गांव में पले-बढ़े धर्मेन्द्र का यह सफ़र किसी प्रेरणा से कम नहीं. Uncommonsense Films Company द्वारा प्रस्तुत ‘आई नो टमेटो इस रेड’ (I Know Tomato is Red) डॉक्यूमेंट्री का विषय और उसे पेश करने में बरती गयी संजीदगी, धर्मेन्द्र की पैनी नजर और उसकी विलक्षण समझ का एक उदाहरण है.
Uncommonsense Films Company उत्तराखंड के आशुतोष जोशी द्वारा चलाई जा रही कम्पनी है. आशुतोष जोशी ने युवा धर्मेन्द्र के काम को ख़ूब सराहा है. वर्तमान में धर्मेन्द्र Uncommonsense Films Company के साथ मिलकर एक अन्य डोक्युमेंट्री फिल्म पर काम कर रहे हैं.
धर्मेन्द्र के यूट्यूब चैनल पर इस उनके काम को देखा जा सकता हैं.
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें