सोर घाटी की एक अलग ही बात है. सूरज की पहली किरण से लेकर आखिरी किरण पड़ने तक आपको न जाने कितने रंग दिख जायेगी सोर घाटी. सर्दियों की अलसाई धूप में आप अपना पूरा दिन इस घाटी के किसी भी कोने में बस यूं ही बैठकर प्रकृति के अद्भुत लैंडस्केप को निहारते हुए गुजार सकते हैं. Himalaya form Chandak Hills Pithoragarh
सोर घाटी के जिला मुख्यालय से करीब 8 किमी की दूरी पर स्थित चंडाक दुनिया के सबसे खूबसूरत व्यू प्वाइंटस में एक है. एक और सुंदर घाटी में बसी बसासत है तो दूसरी और महान हिमालय की विहंगम पर्वत श्रृंखला. Himalaya form Chandak Hills Pithoragarh
चंडाक की इस चोटी पर खड़े होने पर आपको अपने सीने की ऊँचाई से हिमालय पर्वत श्रृंखला शुरू होती दिखती है. विराट हिमालय से कई किमी की दूरी पर खड़े आप स्वयं को हिमालय सा विशाल पाते हैं यही हिमालय की महानता है.
हरे जंगलों के पीछे खड़े विराट हिमालय से आने वाली ठंडी हवा जब आपके शरीर को स्पर्श करती है तो आप इसे हृदय में महसूस करते हैं. हिमालय की यह ठंडी हवा जब चटख धूप को भी गुनगुना कर देती है तो आप कहते हैं चंडाक देखने से ज्यादा महसूस करने का स्थान है.
हिमालय के सामने चंडाक में खड़े होने को अनुभव किया जा सकता है किसी शब्द में चंडाक में खड़े होने का अनुभव व्यक्त ही नहीं किया जा सकता है.
चंडाक की चोटी से हिमालय पर्वत श्रृंखला की कुछ बेहतरीन तस्वीरें देखिये :
काफल ट्री के फेसबुक पेज को लाइक करें : Kafal Tree Online
मूलरूप से पिथौरागढ़ के रहने वाले नरेन्द्र सिंह परिहार वर्तमान में जी. बी. पन्त नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ हिमालयन एनवायरमेंट एंड सस्टेनबल डेवलपमेंट में रिसर्चर हैं.
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें