पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपनी विधानसभा सीट लालकुंआ से हार गये हैं. लालकुंआ सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हरीश रावत 14000 वोटों के बड़े अंतर से हार गये हैं. भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट ने उन्हें 14 हजार वोटों से हराया है. हरीश रावत चुनाव के शरुआती दौर से ही पिछड़ रहे थे. प्रत्येक अगले चरण की मतगणना के साथ हरीश रावत और मोहन बिष्ट के बीच मतों का अंतर बढ़ता रहा. हालांकि हरीश रावत के लिये अच्छी खबर यह रही है कि उनकी बेटी अनुपमा रावत हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र से चुनाव जीत गयी हैं.
(Harish Rawat lost the election)
उत्तराखंड में कांग्रेस की स्थिति अभी भी खराब है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में लड़े गये चुनाव में कांग्रेस अभी तक कोई ख़ास प्रदर्शन करती नजर नहीं आ रही है. मुख्यमंत्री हरीश रावत के चुनाव हारने से कांग्रेस में निराशा का माहौल है.
अभी तक आये रुझानों में भाजपा ने लगातार बढ़त बनाये हुई है. चुनाव आयोग के अनुसार ख़बर लिखे जाने तक भाजपा 70 विधानसभा सीटों में से 48 में आगे है. गौरतलब है कि राज्य में बीते 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव हुए थे.
Support Kafal Tree
.
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें