Kafal Tree Kafal Tree
Kafal Tree
  • होम
  • हैडलाइन्स
  • कॉलम
    • साझा कलम
    • बटरोही
    • अशोक पाण्डे
    • देवेन मेवाड़ी
    • ललित मोहन रयाल
    • अमित श्रीवास्तव
    • गीता गैरोला
    • नवीन जोशी
    • प्रमोद साह
    • भुवन चन्द्र पन्त
    • शंभू राणा
    • विनीता यशस्वी
    • सुन्दर चन्द ठाकुर
    • गिरीश लोहनी
    • जगमोहन रौतेला
    • बसंत कुमार भट्ट
    • केशव भट्ट
    • गायत्री आर्य
    • चंद्रशेखर बेंजवाल
    • जयमित्र सिंह बिष्ट
    • दिनेश कर्नाटक
    • सुधीर कुमार
    • संजय जोशी
    • प्रो. मृगेश पाण्डे
    • प्रिय अभिषेक
    • विवेक सौनकिया
  • समाज
    • संस्कृति
    • परम्परा
    • इतिहास
    • व्यक्तित्व
  • पर्यावरण
    • पानी
    • जंगल
    • ज़मीन
  • शिक्षा और विज्ञान
  • खेल
    • देश
    • दुनिया
  • सिनेमा
    • रिव्यू
    • किस्से
    • ख़बर
  • यात्रा पर्यटन
  • वीडियो
    • साक्षात्कार
    • पर्यावरण
    • विविध
  • कला साहित्य
  • हमसे जुड़िये
Menu
  • होम
  • हैडलाइन्स
  • समाज
  • पर्यावरण
  • कला साहित्य
  • हमसे जुड़िये
loading...
होम | हैडलाइन्स | कॉलम | समाज | पर्यावरण | साहित्य

धारचूला विधायक हरीश धामी ने फिर पेश की नज़ीर

Posted By: Kafal Treeon: May 12, 2021
धारचूला विधायक हरीश धामी ने फिर पेश की नज़ीर
Share
Tweet

धारचूला से विधायक हरीश धामी अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा खबरों में रहते हैं. कोविड महामारी के इस दौर में एकबार फिर वह ख़बरों में हैं. विधायक हरीश धामी ने विधायक निधि से 2 करोड़ की धनराशि कोविड के दौरान सहायता के लिये दी है. 90 लाख धारचूला और मुनस्यारी में आक्सीजन प्लांट, 40 लाख मुनस्यारी-धारचूला की सभी  ग्राम सभाओं के लिये मेडिकल किट पर खर्च किये जाने हैं.
(Harish Dhami)

विधायक निधि के अतिरिक्त विधायक हरीश धामी ने मदकोट स्थित अपने दोनों होटल प्रशासन को सौंप दिये हैं. इन होटलों में एक में कोविड के मरीजों के रहने की व्यवस्था होनी है वहीं दूसरे में डॉक्टरों के रहने की व्यवस्था की गयी है. शासन जल्द ही व्यवस्था कर दोनों में कार्य शुरु करने वाला है. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर लिखा कि

प्रिय जनता

        विधायक निधि में जो पैसा आया है (दो करोड़) मैं चाहता हूं कि वो सारा पैसा जनता के अच्छे स्वास्थ्य के ऊपर ही ख़र्च किया जाय जिसके अंतर्गत धारचूला विधानसभा की जनता को यही सारी सुविधा प्राप्त हो सके और उन्हें महामारी के इस दौर में कोविड जैसी भयंकर बीमारी के इलाज के लिए कही भटकना न पड़े. जिसमें निम्न चीज़ें आएँगी.

1-धारचूला, मुनस्यारी के अंतर्गत मिनी आक्सीजन प्लांट.
2-हॉस्पिटलो में कोविड बेड की सुविधा.
3-विधानसभा के हर घर तक कोविड मेडिकल किट.
4-हर गाँव के लिए आँक्सीमीटर, मास्क और सेनेटाइजर की व्यवस्था.

मैं चाहता हूं कि धारचूला, मुनस्यारी की समस्त जनता अपनी अपनी राय दे. अपना परामर्श दे क्यूँकि ये आपका हीं पैसा हैं और आपके लिए ही हैं और मेरी पहली प्राथमिकता मेरी विधानसभा की जनता हैं. कोविड की इस लड़ाई मैं जनता के साथ मिलकर लड़ना चाहता हूं. भले ही सुख में शामिल नहीं हो सकूं लेकिन तकलीफ़ की इस घड़ी मैं धारचूला विधानसभा की जनता को अकेले नहीं छोड़ूँगा. मेरा आपसे वादा है. कृपया अपना सुझाव ज़रूर दे साथ ही और लोगों को भी सुझाव देने के लिए प्रेरित करे.
(Harish Dhami)