अमेरीकी टीवी कार्यक्रम गेम ऑफ़ थ्रोंस दुनिया के शबे लोकप्रिय टीवी कार्यक्रमों में शुमार है. जॉर्ज आर मार्टिन की किताब पर आधारित यह टीवी कार्यक्रम भारतीय युवाओं के बीच भी गेम ऑफ थ्रोन्स ख़ासा लोकप्रिय रहा है. सिहासन के लिये लड़ी जाने वाली यह टीवी सीरीज 2011 में शुरु हुई थी जिसने आये दिन नये-नये रिकार्ड कायम किये.
(Game of Thrones Swords Uttarakhand)
कई सीजन में कही गयी इस कहानी का एक दिलचस्प पहलू उत्तराखंड से भी जुड़ा है. गेम ऑफ थ्रोन्स में दर्शाये गये फाइट सीन्स काफ़ी दिलचस्प रहे हैं और उससे दिलचस्प रहे हैं उनमें इस्तेमाल किये जाने वाले हथियार. बहुत कम लोग जानते हैं कि गेम ऑफ थ्रोन्स में इस्तेमाल की गयी लगभग सभी तलवारों को उत्तराखंड की एक कम्पनी ने बनाया है.
विंडलास स्टील क्राफ्ट नाम की कम्पनी दुनियाभर के सैन्य समारोहों में इस्तेमाल होने वाली तलवारों की अधिकारिक निर्माता है. उत्तराखंड के देहरादून में इस कपंनी की स्थपाना 1943 में वी पी विंडलास ने की थी. यह वाही कम्पनी है जिसने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान गोरखा रेजीमेंट के लिये खुकरी का निर्माण किया था.
(Game of Thrones Swords Uttarakhand)
विंडलास स्टील क्राफ्ट कई सारी होलीवुड फिल्मों के लिये भी हथियार बना चुकी है. ट्रॉय, बैटमैन, पाईरेट्स ऑफ़ कैरिबियान 2 और 3, क्रानिकल ऑफ़ नार्निया, क्वांटम ऑफ़ सोलेश, इंडियाना जोंस जैसी अनेक फ़िल्में हैं जिनके हथियार इसी कम्पनी ने बनाये हैं. यही नहीं इस कम्पनी के द्वारा ही अमरीकी सेना की सेरेमोनियल तलवारें भी उत्तराखंड में ही बनती हैं.
देहरादून के बालावाला स्थित विंडलास स्टील क्राफ्ट अमेरीकी सेना के अतिरिक्त ब्रिटिश रायल नेवी, कोलंबियाई पुलिस आदि के लिये भी सेरेमोनियल तलवारें का निर्माण करती है. दावा किया जाता है कि गेम ऑफ थ्रोन्स में इस्तेमाल की गयी बेहद आकर्षक तलवारों को भी उत्तराखंड की राजधानी में ही आकार दिया गया है.
(Game of Thrones Swords Uttarakhand)
इसे भी पढ़ें: 200 साल पहले ऐसा दिखता था चम्पावत
Support Kafal Tree
.
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें