उत्तराखंड के फ्लाइट लेफ्टिनेंट हिमांशु बिष्ट पिछले डेढ़ महीने से लापता हैं. 27 साल के हिमांशु बिष्ट पिथौरागढ़ के अस्कोट के रहने वाले हैं. हिमांशु हैदराबाद में ट्रेनिंग कर रहे थे आखिरी बार उन्हें वहीं देखा गया. Flight Lieutenant Himanshu Bisht Missing
एयरफ़ोर्स एकेडमी हैदराबाद से डेढ़ महीने पहले हिमांशु के अचानक गायब होने की बात कही जा रही है. हिमांशु का पहाड़ के छोटे से गांव से एयर फ़ोर्स में अफ़सर बनने तक का सफ़र बेहद कठिन रहा.
हिमांशु बिष्ट ने 21 जून 2014 को हैदराबाद में कमीशन लिया था. इस वर्ष 27 अक्टूबर से हिमांशु गायब चल रहे हैं. हिमांशु अस्कोट के देवल गांव के रहने वाले हैं.
छः साल पहले एक सड़क दुर्घटना में हिमांशु के माता पिता दोनों की मृत्यु हो गयी थी. पिता कुंवर सिंह और मां जानकी देवी की इस दुर्घटना में मृत्यु के बाद वह अपने चाचा के साथ रह रहे हैं.
अस्कोट पुलिस को वायु सेना का एक पत्र प्राप्त हुआ है. थानाध्यक्ष आरिफ खान इस संबंध में पत्र के मिलने की सूचना की पुष्टि की है और बताया कि इस संबंध में जांच जारी है.
हिमांशु का परिवार पिछले कई दिनों से परेशान है और पुलिस की सहायता से पिछले कई दिनों से हिमांशु की तलाश में लगा है. Flight Lieutenant Himanshu Bisht Missing
-काफल ट्री डेस्क
काफल ट्री वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें: वाट्सएप काफल ट्री
काफल ट्री की आर्थिक सहायता के लिये यहाँ क्लिक करें